सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

AMBULANCE AWARENESS


[2/9, 01:13] Dr.J.k Pandey: जब मरीज हॉस्पिटल में भर्ती रहकर इलाज करा रहा होता है और उसके स्वास्थ में कोई सुधार नहीं होता है तथा उसके इलाज के लिए जरूरी सुविधा हॉस्पिटल में नहीं मिल पाती तब मरीज को हायर सेंटर के लिए रेफर किया जाता है जिसमे मरीज के जरूरत के हिसाब से सम्बुलेन्स की जरूरत पड़ती है तब मरीज के परिजन का दायित्व बनता है की एम्बुलेंस कैसे मिले उसकी व्यवस्था कैसे की जाये कौन सी एम्बुलेंस की जाये जिससे मरीज सही सलामत हायर सेंटर पहुंच जाये मरीज के परिजन को निम्न बातों का ध्यान रखते हुए एम्बुलेंस की व्यवस्था करनी चाहिए जिससे वो परेशानियों से बच सकता है

[2/9, 01:19] Dr.J.k Pandey: 1:सबसे पहले मरीज के परिजन को मरीज का इलाज कर रहे डॉक्टर से संपर्क कर पता कर लेना चाहिए की मेरे मरीज को कौन सी एम्बुलेंस की जरूरत है I.C.C.U.अथवा सिंपल ट्रांसपोर्टिंग एम्बुलेंस की और एम्बुलेंस की व्यवस्था कैसे करे इसके बाद एम्बुलेंस की व्यवस्था में आगे बढे

[2/9, 01:22] Dr.J.k Pandey: 2:कभी भी एजेंट के द्वारा एम्बुलेंस न करे नहीं तो आपको एम्बुलेंस महगी पड़ेगी यह मेरा खुद का अनुभव है .

[2/9, 01:26] Dr.J.k Pandey: 2:एक ही एम्बुलेंस संचालक से बात न करे बल्कि दो तीन एम्बुलेंस संचालको से बात करे तथा दूरी के हिसाब से एम्बुलेंस रेट तय करे .

[2/9, 01:30] Dr.J.k Pandey: 4:एम्बुलेंस तय करने से पहले अच्छी तरह से अम्बुलन्स की क्वालिटी के बारे में संचालक से निश्चित कर लें जैसे ऑक्सीजन की उपलब्धता मेडिकल इक्विपमेंट इमरजेंसी मेडिसिन

[2/9, 01:35] Dr.J.k Pandey: 5:एम्बुलेंस तय होने के बाद मरीज को शिफ्ट करने से पहले यह जरूर निश्चित कर ले की एम्बुलेंस चालक नशा करने वाले न हो तथा लाइसेंस धारी हो इसके साथ टेक्निशन की क्वालिफिकेशन जरूर देखले

[2/9, 01:38] Dr.J.k Pandey: ध्यान रहे एम्बुलेंस का किराया जाने तथा आने दोनों बार का लिया जाता है अतः यदि ले जाते समय मरीज की रास्ते में मौत हो जाती है तो किसी भी हालत में वापसी का किराया नहीं देना है

[2/9, 01:40] Dr.J.k Pandey: एम्बुलेंस संचालक या चालक द्वारा जबरजस्ती करने पर बराबर डायल 100की सहायता ली जा सकती है

[2/9, 01:43] Dr.J.k Pandey: इन बातो का ध्यान यदि मरीज के परिजन दे तथा अपने अधिकारों का उपयोग करना सीखे तो बहुत हद तक ठगी एवं परेशानियों से बचा जा सकता है

टिप्पणियाँ

total health ने कहा…
So important information

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कैनुला क्या है?कैनुला कैसे लगाते हैं ? Cannulation in Hindi

 कैनुला कैसे लगाते हैं ? Cannulation in Hindi कैनुला क्या है? कैनुला एक पतली ट्यूब है, जिसे शरीर में नसों के जरिए इंजेक्ट किया जाता है, ताकि जरूरी तरल पदार्थ को शरीर से निकाला (नमूने के तौर पर) या डाला जा सके। इसे आमतौर पर इंट्रावीनस कैनुला (IV cannula) कहा जाता है। बता दें, इंट्रावीनस थेरेपी देने के लिए सबसे आम तरीका पेरिफेरल वीनस कैनुलेशन (शरीर के परिधीय नसों में कैनुला का उपयोग करना) है। इंट्रावीनस (नसों के अंदर) प्रबंधन का मुख्य लक्ष्य ऊतकों को नुकसान पहुंचाए बिना, सुरक्षित और प्रभावी ढंग से उपचार प्रदान करना है। जब किसी मरीज का लंबे समय तक उपचार चलता है, तो ऐसे में इंट्रावीनस थेरेपी की विशेष जरूरत पड़ती है। शोध से पता चला है कि जिन मामलों में इंट्रावीनस कैनुला की जरूरत नहीं होती है, उनमें भी इसका प्रयोग किया जाता है, जबकि कुछ मामलों में इसे टाला जा सकता है। जनरल वार्डों में भर्ती 1,000 रोगियों पर हाल ही में एक शोध किया गया, इस दौरान इन सभी मरीजों के नमूने लिए गए। अध्ययन में पाया गया कि लगभग 33% रोगियों में इंट्रावीनस कैनुला का प्रयोग सामान्य से अधिक समय के लिए किया जा रहा है। ...

बिलनी ( गुहेरी ) का होम्योपैथिक मेडिसिन [ Bilni ( Stye )

 बिलनी ( गुहेरी ) का होम्योपैथिक मेडिसिन [ Bilni ( Stye ) Ka Homeopathic Medici बिलनी ( गुहेरी ) का होम्योपैथिक मेडिसिन [ Bilni ( Stye ) Ka Homeopathic Medicine ] ne ] बिलनी ( गुहेरी ) का होम्योपैथिक मेडिसिन  हम सभी की आँखों के ऊपर और नीचे पलकें होती है, इन पलकों में एक ग्रंथि होती है जिसे सिबेसियस ग्रंथि कहा जाता है, जिसका एक बहुत ही महत्वपूर्ण काम होता है। इस ग्रंथि का काम होता है सीबम नमक तेल को बनाये रखना पलकों पर। तेल की वजह से ही हम अपनी पलकें झपका पाते है। इस तेल की कमी से आँखों में सूखापन आ जाता है। यदि इसमें इन्फेक्शन हो जाये तो पलकों में फोड़े-फुंसी बन जाते है इसे ही बिलनी ( गुहेरी ) कहा जाता है। बिलनी आंख के अंदर भी हो सकती है और बाहर भी। यह समस्या बहुत ही आम है और आमतौर पर सभी को हो जाया करती है। यह बिलोनी एक से दो हफ्ते में खुद-ब-खुद ठीक हो जाती है लेकिन कभी-कभी यह ज्यादा दिन तक रह जाता है और कभी-कभी बहुत जल्दी-जल्दी दुबारा होने लगता है। बिलनी होने के कारण बिलनी स्टैफिलोकोकस नामक कीटाणु के कारण होता है। जब यह कीटाणु पलकों के सिबेसियस नामक ग्लैंड से सम्पर्क करती है...

KIDNEY STRUCTURE,FUNCTION

 KIDNEY STRUCTURE AND FUNCTION किडनी की संरचना किडनी (गुर्दा )मानव शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है। किडनी की खराबी, किसी गंभीर बीमारी या मौत का कारण भी बन सकता है। इसकी तुलना सुपर कंप्यूटर के साथ करना उचित है क्योंकि किडनी की रचना बड़ी अटपटी है और उसके कार्य अत्यंत जटिल हैं उनके दो प्रमुख कार्य हैं - हानिकारक अपशिष्ट उत्पादों और विषैले कचरे को शरीर से बाहर निकालना और शरीर में पानी, तरल पदार्थ, खनिजों (इलेक्ट्रोलाइट्स के रूप में सोडियम, पोटेशियम आदि) नियमन करना है। किडनी की संरचना किडनी शरीर का खून साफ कर पेशाब बनाती है। शरीर से पेशाब निकालने का कायॅ मूत्रवाहिनी (Ureter), मूत्राशय (Urinary Bladder) और मूत्रनलिका (Urethra) द्वारा होता है। स्त्री और पुरुष दोनों के शरीर में सामान्यत: दो किडनी होती है। किडनी पेट के अंदर, पीछे के हिस्से में, रीढ़ की हड्डी के दोनों तरफ (पीठ के भाग में), छाती की पसलियों के सुरक्षित तरीके से स्थित होती है । किडनी, पेट के भीतरी भाग में स्थित होती हैं जिससे वे सामान्यतः बाहर से स्पर्श करने पर महसूस नहीं होती। किडनी, राजमा के आकर के एक जोड़ी अंग हैं। वयस्कों में एक...