सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मार्च 27, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कैनुला क्या है?कैनुला कैसे लगाते हैं ? Cannulation in Hindi

 कैनुला कैसे लगाते हैं ? Cannulation in Hindi कैनुला क्या है? कैनुला एक पतली ट्यूब है, जिसे शरीर में नसों के जरिए इंजेक्ट किया जाता है, ताकि जरूरी तरल पदार्थ को शरीर से निकाला (नमूने के तौर पर) या डाला जा सके। इसे आमतौर पर इंट्रावीनस कैनुला (IV cannula) कहा जाता है। बता दें, इंट्रावीनस थेरेपी देने के लिए सबसे आम तरीका पेरिफेरल वीनस कैनुलेशन (शरीर के परिधीय नसों में कैनुला का उपयोग करना) है। इंट्रावीनस (नसों के अंदर) प्रबंधन का मुख्य लक्ष्य ऊतकों को नुकसान पहुंचाए बिना, सुरक्षित और प्रभावी ढंग से उपचार प्रदान करना है। जब किसी मरीज का लंबे समय तक उपचार चलता है, तो ऐसे में इंट्रावीनस थेरेपी की विशेष जरूरत पड़ती है। शोध से पता चला है कि जिन मामलों में इंट्रावीनस कैनुला की जरूरत नहीं होती है, उनमें भी इसका प्रयोग किया जाता है, जबकि कुछ मामलों में इसे टाला जा सकता है। जनरल वार्डों में भर्ती 1,000 रोगियों पर हाल ही में एक शोध किया गया, इस दौरान इन सभी मरीजों के नमूने लिए गए। अध्ययन में पाया गया कि लगभग 33% रोगियों में इंट्रावीनस कैनुला का प्रयोग सामान्य से अधिक समय के लिए किया जा रहा है। जबकि

कैथेटेराइजेशन क्या है ?- Catheterisation in Hindi

कैथेटेराइजेशन क्या है ?- Catheterisation in Hindi कैथेटेराइजेशन क्या है - Catheterisation in Hindi कैथेटेराइजेशन की परिभाषा क्या है? कैथेटेराइजेशन रोगियों में की जाने वाली बहुत ही जरूरी प्रक्रिया है, जिसमें मरीज के मूत्राशय में पतली सी कैथेटर ट्यूब डाली जाती है। यह ट्यूब मूत्र को एक थैली में पहुंचाती है और जैसे ही यह थैली भर जाती है इसे खाली कर दिया जाता है। हालांकि, बहुत जरूरी होने पर ही डॉक्टर इसका इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि इस प्रक्रिया में बहुत दर्द होता है और यह कई जटिलताओं से भी जुड़ी हो सकती है। लंबर पंचर टेस्ट और आर्टेरियल ब्लड गैसेज सैम्पलिंग टेस्ट की तुलना में कैथेटेराइजेशन में अधिक दर्द होता है। ज्यादातर अस्पतालों में, नर्स कैथेटेराइजेशन करती हैं, लेकिन यदि इस दौरान किसी तरह की कठिनाई जैसे कि मूत्रमार्ग का सिकुड़ना या पतला होना या मरीज को प्रोस्टेट कैंसर हो और मरीज को हाल ही में चोट लगी है को डॉक्टर की उपस्थिति महत्वपूर्ण हो जाती है। कैथेटेराइजेशन के लिए संकेत - Indication for catheterisation in Hindi कैथेटर के प्रकार - Types of catheters in Hindi कैथेटर का चुनाव कैसे करें -