सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मई 15, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

डायबिटीज (मधुमेह) के लक्षण -जिसे हम नज़रअंदाज कर देते हैं

 डायबिटीज (मधुमेह) के लक्षण -जिसे हम नज़रअंदाज कर देते हैं   Diabetes & Endocrinology डायबिटीज एक स्थायी रोग (Chronic Disease )है यानी ऐसी बीमारी जो लम्बे समय तक रहे और पूरी तरीके से ठीक होने मे मुश्किल हो। जब शरीर मे पैंक्रियाज, इंसुलिन हार्मोन का उत्पादन नहीं कर पाता या शरीर इंसुलिन का उपयोग पूरी तरीके से नहीं करता तब खून में ग्लूकोज़ की मात्रा बढ़ने लगती है, जो की डायबिटीज का मुख्य कारण बनता है।  WHO के अनुसार दुनिया में लगभग 422 मिलियन लोग डायबिटीज से जूझ रहे है। ये बीमारी कोरोना काल में और भी रफ़्तार पकड़ ली है, जो लोग कोरोना से ठीक हो चुके है उनमे डायबिटीज का खतरा बढ़ गया है।  यहाँ देखेंगे की कैसे आप शुरुआत के दिनों के लक्षण पहचान डायबिटीज का पता लगा सकते है, और खुद को आने वाली बड़ी स्वास्थ्य परेशानी से बचा सकते है  - डायबिटीज के शुरुआती लक्षण (Early symptoms of diabetes  in hindi ) डायबिटीज टाइप-1 में लक्षण जल्दी दिखते है और डायबिटीज टाइप-2 के लक्षण धीरे-धीरे विकसित होते है।   जब खून में शुगर लेवल ज्यादा होने लगे तब इसके लक्षण हो सकते है -: यूरिन का बढ़ना - किडनी खून में मौजूद ज्या