सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

AMENORRHOEA लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पीरियड्स न आने की होम्योपैथिक दवा और इलाज - Homeopathic medicine and treatment for Amenorrhea in Hindi

 पीरियड्स न आने की होम्योपैथिक दवा और इलाज - Homeopathic medicine and treatment for Amenorrhea in Hindi बच्चों, गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली माताओं और रजोनिवृत्ति से गुजर चुकी महिलाओं में पीरियड्स का न आना सामान्य है। लेकिन जिन महिलाओं में नियमित रूप से मासिक धर्म आते हैं, जब उनमें असामान्य रूप से मासिक धर्म आना बंद हो जाता है, तो इस स्थिति को एमेनोरिया कहते हैं। इसके दो प्रकार हैं - प्राथमिक और द्वितीयक। प्राथमिक एमेनोरिया एक ऐसी स्थिति है जिसमें 16 साल की उम्र तक मासिक धर्म शुरू नहीं होता है, लेकिन उसके शरीर का विकास और स्तन का बढ़ना सामान्य रूप से होता है। सेकेंडरी एमेनोरिया एक ऐसी स्थिति है, जिसमें माहवारी शुरू होने के बाद कम से कम 6 महीने तक मासिक धर्म आता है, लेकिन उसके बाद लगातार 3 महीने या इससे ज्यादा समय तक मासिक धर्म नहीं आता है। एमेनोरिया का सबसे आम कारण विभिन्न अंतर्निहित स्थितियों की वजह से शरीर में एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन नामक हार्मोन के स्तर में असंतुलन आना है। इसके अलावा निम्नलिखित स्थितियां भी एमेनोरिया का कारण हो सकती हैं : गर्भाशय, योनि से जुड़ी असामान्यताए