सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मार्च 5, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

CHOLELITHIASIS,GALLSTONE

 पित्त (पित्ताशय) में पथरी क्या है? पित्त (पित्ताशय) एक नाशपाती के जैसा दिखने वाला शरीर का आंतरिक अंग है, जो लीवर के ठीक नीचे होता है और लिवर से स्रावित होने वाले द्रव (पित्तरस) को संग्रहीत करता है। पित्ताशय शरीर की पित्त प्रणाली (Biliary system) का एक हिस्सा होता है। पित्त प्रणाली में पित्त नलिकाएं, अग्न्याशय और लीवर आदि भी शामिल होते हैं। पित्तरस (Bile) का निर्माण करना और उसको पूरे शरीर में संचारित करने का काम पित्त प्रणाली का होता है। पित्ताशय की पथरी (Gallstones) क्रिस्टल जैसा पदार्थ होता है, जो पित्ताशय में बनने लगता है। पित्ताशय की पथरी पित्ताशय में बिना किसी प्रकार के दर्द व अन्य लक्षण पैदा किए रह सकती है या यह पित्ताशय की दीवारों को उत्तेजित कर सकती है व पित्त नलिकाओं को बंद कर सकती है। इसके कारण संक्रमण, सूजन व जलन और ऊपरी पेट में दर्द हो सकता है। यह भी संभव है कि संक्रमण पित्ताशय या अग्नाशय से लीवर में फैल सकता है। इसके उपचार के तहत सर्जरी करवाने की जरुरत भी पड़ सकती है। पित्त (पित्ताशय) की पथरी के प्रकार - Types of Gallbladder Stones in Hindi पित्त (पित्ताशय) की पथरी के लक्षण

GALLBLADDERपित्ताशय की थैली क्या है?

 [3/5, 08:31] Dr.J.k Pandey: Gallbladder in Hindi: पित्ताशय हमारे शरीर का एक छोटा सा अंग होता है जिसे इंग्लिश में गॉलब्लैडर (Gallbladder) कहा जाता है। यह लिवर (Liver) के ठीक पीछे होता है। मानव शरीर में पित्तरस भंडारण का काम Gallbladder ही करती है, इसलिए इसे पित्ताशय की थैली भी कहा जाता है। इसके अलावा यह फूड को डाइजेस्ट करने के लिए छोटी आंत (Small Intestine) को प्रभावित करती है। [3/5, 08:32] Dr.J.k Pandey: हालांकि Gallbladder मानव शरीर के लिए बाकी अंग जितना महत्वपूर्ण नहीं होता है। आपने कई बार सुना होगा कि Gallbladder में पथरी (Gallbladder Stone) होने की वजह से पित्ताशय को मानव शरीर से निकाल दिया जाता है। इसका कारण यह है कि पित्त (Bile) अन्य तरीकों से भी छोटी आंत तक पहुंच सकता है। इसका मतलब Gallbladder के बिना भी इंसान जीवित रह सकता [3/5, 08:34] Dr.J.k Pandey: What is gallbladder in Hindi | पित्ताशय की थैली क्या है? Gallbladder लगभग चार इंच का नाशपाती के आकार का एक अंग है। यह यकृत (liver) के नीचे और पेट के ऊपरी-दाएं भाग में स्थित होता है। यह मानव पित्त प्रणाली (human biliary system) का

DIGESTIVE SYSTEM,पाचन तंत्र

 पाचन तंत्र क्या होता है? | Digestive System in Hindi आहारनाल में भोजन में उपस्थित जटिल अघुलनशील पोषक पदार्थों को शरीर की कोशिकाओं में खापने के लिए सरल घुलनशील एवं विसरणशील पदार्थों से मे बदलने की क्रिया को भोजन का पाचन कहते हैं| पाचन क्रिया में भाग लेने वाले तंत्र को पाचन तंत्र कहते हैं। अतः ठोस जटिल बड़े-बड़े अघुलनशील भोजन अणुओं का विभिन्न एंजाइमों की सहायता से तथा विभिन्न रासायनिक क्रियाओं द्वारा तरल सरल और छोटे-छोटे घुलनशील अणुओं में निम्नीकरण को पाचन कहते हैं। पाचन क्रिया में भाग लेने वाले तंत्र को पाचन तंत्र कहते हैं। पाचन तंत्र के प्रकार । Digestive System Types in Hindi मनुष्य के पाचन तंत्र को दो भागों में विभाजित किया गया है। A – आहारनाल । Alimentary Canal B – संबंध पाचन ग्रंथियां । Associated digestive glands A. आहारनाल । Alimentary Canal In Hindi आहारनाल । Alimentary Canal In Hindi आहारनाल । Alimentary Canal In Hindi मुख्यद्वार से लेकर गुदा तक फैली हमारी लगभग 8 से 10 मीटर लंबी खोखली और अत्यधिक कुंडलित आहारनाल होती हैं जो मुख से शुरू होती हैं और गुदा में सामाप्त जाती है या नि