सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मार्च 31, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बहरापन की होम्योपैथिक दवा और इलाज -

 बहरापन की होम्योपैथिक दवा और इलाज - Homeopathic medicine, treatment and remedies for Deafness सुनने में परेशानी या बहरापन वह स्थिति है, जिसमें एक या दोनों कानों से सुनने की क्षमता में कमी आ जाती है। कान के तीन मुख्य भाग होते हैं - कान का बाहरी हिस्सा, मध्य भाग और अंदरूनी हिस्सा। जब कान तक किसी तरह की आवाज आती है, तो ऐसे में ईयरड्रम (बाहरी और मध्य कान के बीच) में वाइब्रेशन होता है। ये वाइब्रेशन कोक्लीअ में मौजूद तरल तक पहुंचने के लिए कान के मध्य भाग की तीन छोटी ​हड्डियों से होते हुए आगे बढ़ता है। बता दें, कोक्लीअ कान के अंदर घोंघे जैसा दिखने वाला एक अंग है। इसमें छोटे व महीन बाल होते हैं, यह ऐसी तंत्रिका कोशिकाओं से जुड़े होते हैं जो इन वाइब्रेशन को इलेक्ट्रिकल संकेतों में बदलने में मदद करते हैं और फिर यह संकेत श्रवण तंत्रिका (auditory nerve) के माध्यम से मस्तिष्क को जाते हैं। बहरापन का प्रकार इसके कारणों के आधार पर अलग-अलग हो सकता है : कंडक्टिव हियरिंग लॉस : बाहरी और अंदरूनी कान के बीच साउंड ट्रांसमिशन की समस्याओं की वजह से कंडक्टिव हियरिंग लॉस होता है। इस प्रकार के बहरेपन के सामान्य