सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जून 27, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मानसिक रोग क्या है? (What is mental illness?

 मानसिक रोग क्या है? (What is mental illness?) जब किसी यानि व्यक्ति ठीक से सोच नहीं पाता, उसका अपने आप पर कंट्रोल नहीं रहता, तो व्यक्ति की ऐसी अवस्था को मानसिक रोग कहते हैं। आमतौर पर मानसिक रोगी आसानी से दूसरों को समझ नहीं  पाते हैं। इसके अलावा, किसी भी काम को सही ढंग से करने में भी दिक्कत होती है। मानसिक रोग के लक्षण? (symptoms of mental illness?) मानसिक रोग के लक्षण, सभी व्यक्ति में एक तरह के नहीं होते, बल्कि यह हर व्यक्ति में अलग-अलग हो सकते हैं। ये इस बात पर निर्भर करते हैं कि व्यक्ति के हालात कैसे हैं और उसे कौन-सी मानसिक बीमारी है। कुछ लोगों में इसके लक्षण काफी लंबे समय तक रहते हैं और साफ नजर आते हैं, जबकि कुछ लोगों में शायद थोड़े समय के लिए हों और साफ नजर न आएं। ऐसे में आइए साइकोलॉजिस्ट के मुताबिक जानते हैं, मानसिक रोग के मुख्य लक्षण- • अगर आपको यह याद नहीं कि आप आखिरी बार खुश कब थे। •बिस्तर से उठने या नहाने जैसी डेली रुटीन की चीजें भी करनी मुश्किल लगती हैं। •आप लोगों से कटने यानि दूर रहने की कोशिश करने लगे हैं। • आप खुद से नफरत करते हैं और अपने आप को खत्म कर लेना चाहते हैं। • उ