सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

फ़रवरी 8, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

AMBULANCE AWARENESS

 [2/8, 15:06] Dr.J.k Pandey: मरीज की स्वास्थ्य स्थिति ख़राब होने पर एक हॉस्पिटल से दूसरे हॉस्पिटल में प्राइवेट सर्वसुविधा युक्त एम्बुलेंस से ले जाने की सलाह दी जाती है जिसमे मरीज के परिजन को बहुत ही सावधानी पूर्वक जिस हॉस्पिटल में जाये ध्यानपूर्वक निम्न बातों का ध्यान रखने से असुविधाओं से बचा जा सकता है [2/8, 15:27] Dr.J.k Pandey: 1: किसी भी स्थिति में एम्बुलेंस चालक या एम्बुलेंस संचालक के द्वारा बताए गए हॉस्पिटल में अपने मरीज को भर्ती न करवाएं ये एम्बुलेंस चालक आपसे मीठी मीठी बताएं करेंगे लेकिन आपको अपने विवेक से काम करना है अन्यथा इनके कहने पर यदि आप आ गए समझिये आप कमीशन खोरी में फस गए जहा इनको फायदा होगा वही ये सलाह देंगे अतः अपने समझदारी से काम करें 2: जिस हॉस्पिटल में अपने मरीज को ले जाएँ हो सके तो एम्बुलेंस स्टाफ को उसकी जानकारी न दें कोशिश करे उस हॉस्पिटल के मालिक से आप खुद संपर्क बनाएं तथा हर संभव जानकारी हासिल करे जिससेआपके इलाज में बहुत राहत मिलने के अवसर रहते है और ज्यादा खर्च से बचा जा सकता है [2/8, 16:33] Dr.J.k Pandey: किसी भी हायर सेंटर जाने से पहले कन्फर्म कर ले की जहाँ

एम्बुलेंस में सावधानी

 [2/8, 13:30] Dr.J.k Pandey: किसी भी मरीज जो की हॉस्पिटल में भर्ती रहता है उसके इलाज के दौरान तबियत ज्यादा बिगड़ने पर उसे हायर सेंटर में रेफर किया जाता है तथा सर्व सुविधा युक्त प्राइवेट एम्बुलेंस के द्वारा ले जाने की सलाह दी जाती है जिसमे मरीज के परिजन द्वारा अच्छी खासी रकम एम्बुलेंस संचालक द्वारा ली जाती है जिसमे मरीज के परिजन को ध्यान देने वाली बातें होती है जो की मरीज के सुरक्षित पहुंचने में बहुत ही जरूरी हैं .. [2/8, 13:41] Dr.J.k Pandey: 1:  मरीज के परिजन द्वारा एम्बुलेंस संचालक से सुनिश्चित कर ले की एम्बुलेंस में पर्याप्त ऑक्सीजन की व्यवस्था है सभी लाइफ सेविंग दवाइयां किट में उपलब्ध हैं 2: एम्बुलेंस में लगे सभी मेडिकल इक्विपमेंट बराबर काम कर रहे है की नहीं 3: सबसे जरूरी यह होता है की एम्बुलेंस में जो टेक्निशयन साथ में जा रहा है वह योग्य है की नहीं क्योकि ज्यादातर नोन मेडिको यानि जो की [2/8, 13:44] Dr.J.k Pandey: मेडिकल की ABCD की जानकारी नहीं रखता है उसको एम्बुलेंस संचालक द्वारा भेज दिया जाता है [2/8, 13:46] Dr.J.k Pandey: मरीज परिजन को टेक्निशयन की क्वालिफिकेशन चेक करने का अधिकार