सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

MOUTH ULCER AND HOMOEOPATHY



 [3/12, 13:01] Dr.J.k Pandey: मुंह के छाले की होम्योपैथिक दवा और इलाज - Homeopathic medicine and treatment for Mouth Ulcer in Hindi

मुंह के छाले की होम्योपैथिक दवा और इलाज -


मुंह के छालों का मतलब है मुंह और होठों की श्लेष्मा झिल्ली में सूजन होना, जिससे मुंह में छालों वाले घाव हो जाते हैं। मुंह में कई कारणों से छाले हो सकते हैं। ये अचानक दांतों से गाल को काटने के कारण या विटामिन की कमी के कारण हो सकते हैं। ग्लूटेन, स्ट्रॉबेरी या ड्राई फ्रूट्स जैसी चीजों से एलर्जी के कारण भी मुंह में छाले हो सकते हैं। मुंह के छालों के कुछ अन्य कारण, स्ट्रेस और हर्पीस वायरस इन्फेक्शन आदि हैं। मुंह के छालों के मुख्य लक्षण श्लेष्मा झिल्ली में लाली और खाने में व निगलने में कठिनाई, जिसके कारण शरीर में पानी की कमी हो जाती है, छाले होने पर मुंह से लाकर निकलना और मसूड़ों में सूजन आदि हो सकते हैं। इसकी एक ही जटिलता है कि छाले बार-बार हो सकते हैं।



मुंह की सही देखभाल और गर्म चीजें खाने-पीने से बचना छालों की समस्या को रोक सकता है और इसके इलाज में भी मदद कर सकता है। होम्योपैथी में मुंह के छालों के लिए सुरक्षित और असरदार इलाज मौजूद है। मुंह के छालों के लिए उपयोग की जाने वाली कुछ आम होम्योपैथिक दवाएं, बोरेक्स (Borax), एसिड नाइट्रिकम (Acid Nitricum), कार्बोलिक एसिड (Carbolic aid), मर्क्यूरियस कोरोसिवस (Mercurius corrosivus) और मर्क्यूरियस सोलूबिलिस (Mercurious solubilis) आदि हैं।

[3/12, 13:12] Dr.J.k Pandey: होम्योपैथी में मुंह के छालों का उपचार कैसे होता है - Homeopathy me muh ke ulcer ka ilaj kaise hota hai

होम्योपैथी के अनुसार, मुंह के छाले केवल विटामिन की कमी से ही नहीं होते, बल्कि तब भी होते हैं, जब आपका शरीर खाने में से विटामिन को नहीं पचा पाता है। होम्योपैथिक दवाओं से शरीर इन विटामिन को पचा पाता है, जिससे मुंह के छालों के लक्षण बेहतर होते हैं।




मुंह के छालों से पीड़ित 50 लोगों पर किए गए एक परीक्षण में उन्हें दिन में दो बार 12-12 घंटों बाद बहुत कम खुराक में होम्योपैथिक दवा दी गई। इससे हर रोगी में 4 से 6 दिन के अंदर छालों के दर्द, अकार और संख्या में कमी आई। किसी भी व्यक्ति में किसी भी प्रकार के दुष्प्रभाव नहीं देखे गए।


होम्योपैथिक डॉक्टर कोई भी दवा देने से पहले न केवल बीमारी के लक्षणों का ध्यान रखते हैं, बल्कि व्यक्ति के लक्षणों को भी समझते हैं। होम्योपैथिक दवाएं न केवल बीमारी के लक्षण को ठीक करती हैं, बल्कि इसके अंदरूनी कारण और व्यक्ति कोई बीमारी होने की संभावना का भी इलाज करती है। कोई बीमारी होने की संभावना को ठीक करने से ही लक्षणों का असरदार उपचार किया जा सकता है और दोबारा समस्या होने से बचा जा सकता है।



मुंह के छालों के लिए होम्योपैथिक दवा - Muh ke chalo ki homeopathic medicine

होम्योपैथी में मुंह के छालों के लिए उपयोग की जाने वाली दवाएं नीचे दी गई हैं:


आर्सेनिकम एल्बम (Arsenicum Album)

सामान्य नाम: आर्सेनियस एसिड (Arsenious acid)

लक्षण: ये दवा उन लोगों को दी जाती है, जिन्हें मौत के डर के साथ और भी डर होते हैं और जो नुकताचीन हैं व दूसरों के काम में कमियां निकालते रहते हैं। निम्नलिखित लक्षणों में इस दवा का उपयोग किया जाता है:

स्ट्रेस और चिंता। 

मुंह में जलन के साथ दर्द और छाले।

मुंह में दर्दनाक छाले।

गर्म पेय पदार्थ से दर्द कम हो जाना।

अस्वस्थ मसूड़े, जिनमें से खून आता है।

छालों के कारण भूख न लगना, व्यक्ति को बहुत ज्यादा कमजोरी महसूस होती है। 

दर्द के साथ बेचैनी।

जीभ के छालों का नीचे से नीला रंग होना।

ठंडे मौसम में और ठंडा खाने-पीने के बाद सारे लक्षण बढ़ जाना।

गर्मी में लक्षण बेहतर होना।

रोगी को ऐसा लगना जैसे उसकी जल्द ही मौत होने वाली है, इसीलिए उसे दवा लेना भी बेकार लगता है।

 

मर्क्यूरियस कोरोसिवस (Mercurius corrosivus)

सामान्य नाम: कोरोसि सब्लिमेट (Corrosive sublimate)

लक्षण: नीचे दिए लक्षणों में इस दवा से आराम मिल सकता है:

लंबे समय से मुंह में छाले होना, जो ठीक ही नहीं होते।

दर्दनाक छालों के साथ खून बहना। 

मसूड़ों की सूजन और उनका मुलायम होना। 

बहुत अधिक लार बनना।

मुंह से बदबू आना।

मुंह में छालों के साथ अत्यधिक दर्द और आंतों में ऐंठन।

हरे रंग की गंदी उल्टी आना। 

पेट पर हाथ लगाने में दर्द। 

रात के समय और खट्टा खाने से लक्षण बढ़ जाना।

 

मर्क्यूरियस सोलूबिलिस (Mercurious solubulis)

सामान्य नाम: क्विकसिलवर (Quicksilver)

लक्षण: ये दवा उन लोगों के लिए है जिनका आत्मबल कमजोर है, जो शक्की हैं और अपने आप को किसी काम का नहीं समझते। निम्नलिखित लक्षण अनुभव होने पर इस दवा का इस्तेमाल किया जाता है:

मुंह में मिट्टी का स्वाद होना।

मुंह से लार निकलना।

लार में खून आना।

मसूड़ों का बहुत मुलायम होना और उनसे आसानी से खून निकलना।

छाले लाल और नम होना।

मुंह में छालों के कारण दर्द और अकड़न।

मुंह से बदबू आना। 

मुंह में जलन।

रात के समय सारे लक्षण बढ़ जाना।

ठंडा पानी पीने से लक्षण बेहतर होना।

 

बोरेक्स वेनेटा (Borax Veneta)

सामान्य नाम: बोरेट ऑफ़ सोडियम (Borate of sodium)

लक्षण: नीचे दिए लक्षण अनुभव करने पर इस दवा को दिया जाता है:

मुंह के छालों में गर्माहट और संवेदनशीलता महसूस होना।

गैस करने वाले पदार्थ खाने से लक्षण बढ़ जाना। 

अत्यधिक लार बनने के बाद भी मुंह सूखना।

गाल के अंदर, मसूड़ों पर और कभी-कभी जीभ पर छाले होना।

कुछ मामलों में रोगी के मुंह में सफ़ेद फंगस जैसा भी दिखाई देता है। 

मुंह में गर्मी महसूस होना।

हल्का सा छूने पर भी छालों से खून निकलना।

मुंह में कड़वा स्वाद आना।

 

नाइट्रिकम एसिडिकम (Nitricum Acidicum)

सामान्य नाम: नाइट्रिक एसिड (Nitric acid)

​लक्षण: ये दवा ज्यादा उम्र के उन लोगों के लिए असरदार है, जिन्हें ज्यादा भूख लगती है। ऐसे लोग चिड़चिड़े होते हैं और उनमें बिना किसी कारण बदला लेने की इच्छा होती है। ऐसे लोगों को निम्नलिखित लक्षण अनुभव होते हैं:

ज्यादातर मुंह के ऊपरी, मुलायम अंदरूनी हिस्से में छाले होना।

ऐसा दर्द होना जैसे मुंह के अंदर कोई चाकू से काट रहा हो।

अत्यधिक लार बनना।

जीभ और जननांग जैसे अन्य अंगों पर फफोले होना।

फफोले और छालों से आसानी से खून निकल आना।

सांस में बदबू आना। 

जीभ साफ होने के साथ उसके बीच में लंबी लकीर में गढ्ढा होना।

मसूड़ों की सूजन।

लार में खून आना।

शाम के समय लक्षण बढ़ जाना।

न पचने वाली चीजें खाने का मन होना, जैसे मिट्टी, चाक आदि। 

कब्ज होना। 

 

कार्बोलिकम एसिडम (Carbolicum Acidum)

सामान्य नाम: फिनॉल-कार्बोलिक एसिड (Phenol-Carbolic acid)

लक्षण: ये दवा हर उम्र के व्यक्ति के लिए असरदार है, लेकिन ये बड़े लोगों के लिए ज्यादा असरदार मानी जाती है। जिन लोगों को सिगरेट व तम्बाकू की आदत होती है, उन्हें इस दवा से बेहतर असर होता है। निम्नलिखित लक्षणों में इसका उपयोग किया जाता है:

होंठ की अंदरूनी तरफ छाले। 

गाल के अंदर की तरफ छाले, जो ज्यादातर गलती से दांत से कटने के कारण होते हैं।

मुंह में जलन।

मुंह के अंदर लाली होना।

छालों से होने वाले रिसाव बदबूदार और गंदे होना।

कब्ज से संबंधित मुंह की बदबू। 

लगातार मतली और डकार की समस्या होना।

 

नक्स वोमिका (Nux Vomica)

सामान्य नाम: पाइजन-नट (Poison- nut)

लक्षण: ये दवा काम करने वाले लोगों को अधिक सूट करती है, खासकर पतले और चिड़चिड़े पुरुषों को। ये लोग अपने काम के प्रति रवैये के कारण चिंता और स्ट्रेस में रहते हैं। निम्नलिखित लक्षणों वाले लोगों को इस दवा से आराम मिलता है:

छोटे, लेकिन बहुत सारे छाले होना।

लार के साथ खून आना। 

जीभ का आगे वाला आधा हिस्सा साफ और पीछे वाले आधे हिस्से में पीले रंग की परत हों।

मसूड़ों की सूजन के साथ उनका रंग सफ़ेद होना। इनका रंग फीका लगना और कभी-कभी खून निकलना।

पेट फूलने की समस्या होना। 

हल्का सा छूने पर भी लक्षण बढ़ जाना।

ज्यादा खाने से, तीखा खाने से और चाय व कॉफी जैसे उत्तेजक पदार्थ लेने से दर्द बढ़ जाना।

 

काली क्लोरिकम (Kali Chloricum)

सामान्य नाम: क्लोरेट ऑफ पोटैशियम (Chlorate of potassium)

लक्षण: इस दवा को छाले ठीक करने के लिए माउथवाश के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है। नीचे दिए लक्षणों में इस दवा से फायदा होता है:

मुंह की अंदरूनी तरफ सूजन के साथ मुंह सूखना और दर्द। 

छालों का ऐसा लगना जैसे उनमें खून बचा नहीं है।

सांस से बदबू आना।

बहुत ज्यादा लार बनना, जिसका स्वाद थोड़ा खट्टा होता है।

जीभ में सूजन।

ऐसे छाले होना जो नीचे से ग्रे रंग के होते हैं।

डकार, पेट की सूजन और पेट में भारीपन महसूस होना।

 

फॉस्फोरस (Phosphorus)

सामान्य नाम: फॉस्फोरस (Phosphorus)

लक्षण: मुंह के अंदर मौजूद श्लेष्मा झिल्ली की सूजन और दर्द के लिए इस दवा का उपयोग किया जाता है। ये उन लोगों को सूट करती है, जो रौशनी, गंध और मिट्टी के प्रति अतिसंवेदनशील होते हैं। निम्नलिखित लक्षणों को अनुभव करने पर ये दवा दी जाती है:

मसूड़ों से खून आना और सूजन।

मसूड़ों के कोने खराब दिखना। 

जीभ बहुत सूखी महसूस होना।

जीभ की सूजन और लाली। कभी-कभी जीभ का रंग फीका लगना। 

ठंडा पानी पीने की इच्छा लगातार होना।

हर बार खाना खाने के बाद अपच के कारण खट्टी डकार आना।

खाने के बाद तेज डकार आना।

 

कंड्यूरंगो (Condurango)

समान्य नाम: कंडर प्लांट (Condor plant)

लक्षण: ये दवा हर उम्र के व्यक्तियों को सूट करती है, लेकिन इसे 60 साल से ऊपर के लोगों के लिए अधिक असरदार माना जाता है। इसका उपयोग मुख्य तौर पर पाचन प्रणाली बेहतर करने के लिए किया जाता है। निम्नलिखित लक्षणों में इस दवा से आराम आता है:

मुंह के साइड में छिद्र और छाले।

मुंह के कोनों में छाले।

मुंह में लगातार जलन होना, जो पेट तक फैल सकती है

पेट और आंतों में भी छाले होना।

उल्टी के लक्षण महसूस होना।

जांच करने पर लिवर के क्षेत्र में कठोरता महसूस होना।

होम्योपैथी में मुंह के छालों के लिए खान-पान और जीवन शैली के बदलाव - Homeopathy me muh ke ulcer ke liye khan-pan aur jeevan shaili ke badlav

होम्योपैथिक दवाओं के साथ आपको कुछ सावधानियां बरतने की आवश्यकता होती है, जिनके बारे में नीचे दिया गया है:


क्या करें:


रोगी को जो भी खाने या पीने का मन करे, उसे वह चीज अवश्य दें, ऐसा करने से व्यक्ति को कुछ देर के लिए बेहतर महसूस होगा।

रोगी को शारीरिक और मानसिक रूप से आराम करना बहुत जरुरी है। 

क्या न करें:


ऐसा कोई पदार्थ खाएं या पिएं नहीं, जिससे होम्योपैथिक दवा के कार्य पर कोई दुष्प्रभाव हो क्योंकि इन दवाओं को बहुत ही हलकी खुराक में दिया जाता है। निम्नलिखित खान-पान से दवा के कार्य पर असर पड़ सकता है:

औषधीय पदार्थ जड़ी बूटी, मसाले, टूथपेस्ट और माऊथवॉश।

तेज मसालों वाला खाना और सॉस। 

तेज गंध वाली कॉफी या हर्बल चाय।

आइसक्रीम जैसे ठंडे जमे हुए पदार्थ।

रोगी को किसी भी प्रकार का शारीरिक या मानसिक स्ट्रेस न होने दें।

 


मुंह में छालों के होम्योपैथिक इलाज के नुकसान और जोखिम कारक - Muh me ulcer ke homeopathic upchar ke nuksan aur jokhim karak

ऐसा मान जाता है कि एक योग्य होम्योपैथिक डॉक्टर द्वारा बताई गई दवा की सही खुराक लेना बिलकुल सुरक्षित है। इससे छाले का कारण भी ठीक होता है और दोबारा छाले होने से भी बचाव होता है। होम्योपैथिक दवाओं का नियमित प्रयोग करने के कोई दुष्प्रभाव आज तक सामने नहीं आए हैं।


मुंह में छालों के होम्योपैथिक उपचार से जुड़े अन्य सुझाव - Muh ke chaale ka homeopathic ilaj se jude anya sujhav

मुंह के अल्सर कई कारणों से हो सकते हैं। रोग के कारण को पहचान पाना असरदार इलाज के लिए बहुत जरुरी है। होम्योपैथी इलाज से व्यक्ति को बार-बार छाले होने की संभावना कम होती है। साथ ही होम्योपैथी दवाओं से शरीर को विटामिन पचाने में भी मदद मिलती है। विटामिन की कमी मुंह के छालों का एक मुख्य कारण है। नियमित रूप से होम्योपैथिक दवाएं लेने का कोई दुःप्रभाव अभी तक सामने नहीं आया है, हालांकि इन्हें एक योग्य होम्योपैथिक डॉक्टर की सलाह से उचित खुराक में ही लेना चाहिए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कैनुला क्या है?कैनुला कैसे लगाते हैं ? Cannulation in Hindi

 कैनुला कैसे लगाते हैं ? Cannulation in Hindi कैनुला क्या है? कैनुला एक पतली ट्यूब है, जिसे शरीर में नसों के जरिए इंजेक्ट किया जाता है, ताकि जरूरी तरल पदार्थ को शरीर से निकाला (नमूने के तौर पर) या डाला जा सके। इसे आमतौर पर इंट्रावीनस कैनुला (IV cannula) कहा जाता है। बता दें, इंट्रावीनस थेरेपी देने के लिए सबसे आम तरीका पेरिफेरल वीनस कैनुलेशन (शरीर के परिधीय नसों में कैनुला का उपयोग करना) है। इंट्रावीनस (नसों के अंदर) प्रबंधन का मुख्य लक्ष्य ऊतकों को नुकसान पहुंचाए बिना, सुरक्षित और प्रभावी ढंग से उपचार प्रदान करना है। जब किसी मरीज का लंबे समय तक उपचार चलता है, तो ऐसे में इंट्रावीनस थेरेपी की विशेष जरूरत पड़ती है। शोध से पता चला है कि जिन मामलों में इंट्रावीनस कैनुला की जरूरत नहीं होती है, उनमें भी इसका प्रयोग किया जाता है, जबकि कुछ मामलों में इसे टाला जा सकता है। जनरल वार्डों में भर्ती 1,000 रोगियों पर हाल ही में एक शोध किया गया, इस दौरान इन सभी मरीजों के नमूने लिए गए। अध्ययन में पाया गया कि लगभग 33% रोगियों में इंट्रावीनस कैनुला का प्रयोग सामान्य से अधिक समय के लिए किया जा रहा है। जबकि

Pleural Effusion in Hindi

 फुफ्फुस बहाव - Pleural Effusion in Hindi प्लूरल इफ्यूजन एक ऐसी स्थिति है, जिसमें फेफड़ों के बाहर असामान्य मात्रा में द्रव इकट्ठा हो जाता है। ऐसे कई रोग हैं जिनके कारण यह समस्या होने लग जाती है और ऐसी स्थिति में फेफड़ों के आस-पास जमा हुऐ द्रव को निकालना पड़ता है। इस इस स्थिति के कारण के अनुसार ही इसका इलाज शुरु करते हैं।  प्लूरा (Pleura) एक पत्ली झिल्ली होती है, जो फेफड़ों और छाती की अंदरुनी परत के बीच में मौजूद होती है। जब फुफ्फुसीय बहाव होता है, प्लूरा की परतों के बीच की खाली जगह में द्रव बनने लग जाता है। सामान्य तौर पर प्लूरा की परतों के बीच की खाली जगह में एक चम्मच की मात्रा में द्रव होता है जो आपके सांस लेने के दौरान फेफड़ों को हिलने में मदद करता है। फुफ्फुस बहाव क्या है - What is Pleural Effusion in Hindi प्लूरल इफ्यूजन के लक्षण - Pleural Effusion Symptoms in Hindi फुफ्फुस बहाव के कारण व जोखिम कारक - Pleural Effusion Causes & Risk Factors in Hindi प्ल्यूरल इफ्यूजन से बचाव - Prevention of Pleural Effusion in Hindi फुफ्फुस बहाव का परीक्षण - Diagnosis of Pleural Effusion in Hind

शीघ्रपतन की होम्योपैथिक दवा और इलाज - Homeopathic medicine and treatment for Premature Ejaculation in Hindi

 शीघ्रपतन की होम्योपैथिक दवा और इलाज - Homeopathic medicine and treatment for Premature Ejaculation in Hindi शीघ्र स्खलन एक पुरुषों का यौन रोग है, जिसमें दोनों यौन साथियों की इच्छा के विपरीत सेक्स के दौरान पुरुष बहुत जल्दी ऑर्गास्म पर पहुंच जाता है यानि जल्दी स्खलित हो जाता है। इस समस्या के कारण के आधार पर, ऐसा या तो फोरप्ले के दौरान या लिंग प्रवेश कराने के तुरंत बाद हो सकता है। इससे एक या दोनों साथियों को यौन संतुष्टि प्राप्त करने में परेशानी हो सकती है। स्खलन को रोक पाने में असमर्थता अन्य लक्षणों जैसे कि आत्मविश्वास में कमी, शर्मिंदगी, तनाव और हताशा आदि को जन्म दे सकती है। ज्यादातर मामलों में, हो सकता है कि स्खलन को नियंत्रित करने में असमर्थता किसी जैविक कारण से न पैदा होती हो, हालांकि उपचार के किसी भी अन्य रूप की सिफारिश करने से पहले डॉक्टर इसकी संभावना का पता लगाते हैं। तनाव, चिंता, अवसाद, यौन अनुभवहीनता, कम आत्मसम्मान और शरीर की छवि जैसे मनोवैज्ञानिक कारक शीघ्र स्खलन के सबसे आम कारण हैं। विशेष रूप से सेक्स से संबंधित अतीत के दर्दनाक अनुभव भी शीघ्र स्खलन का संकेत दे सकते हैं। अन्य