सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

RENAL FAILURE (अल्पकालिक)

 Acute renal failure (ARF) : क्या है, कारण, लक्षण, इलाज

एक्यूट रीनल फेलियर (ARF) में किडनी की क्षति

अल्पकालीन किडनी की विफलता (एक्यूट रीनल फेलियर, acute renal failure(ARF)) वह है, जो कुछ घंटों या दिनों में शुरु हुई हो। “Renal” का अर्थ हिंदी में “किडनी से संभंधित” है। यह एक ऐसी गंभीर बीमारी है जो मरीज के शरीर में पहले से ही मौजूद कई अन्य बीमारियों (दिल की विफलता, यकृत विफलता, आदि) के साथ रह सकती है। अल्पकालीन किडनी की विफलता के अन्य बीमारियों के साथ मौजूद रहने के कई कारण हो सकते हैं। समझने के लिए महत्वपूर्ण बात यह है कि अगर किडनी की विफलता के कारण ठीक से पता लगाया जाता है, और इलाज किया जाता है। इलाज से अल्पकालीन किडनी की विफलता पूरी तरह से ठीक  हो  सकती  है।   


क्या होता है अल्पकालीन रीनल (किडनी) विफलता (Acute renal failure)

अल्पकालीन किडनी की विफलता तब होती है जब आपकी किडनी अचानक से रक्त से अतिरिक्त लवण, तरल पदार्थ और अपशिष्ट पदार्थों को छानकर शरीर से बाहर निकालने की कार्यक्षमता को खो देती हैं। अल्पकालीन किडनी विफलता को अल्पकालीन किडनी क्षति (acute kidney injury,AKI) भी कहा जाता है। जो लोग पहले से ही किसी अन्य बीमारी से जूझ रहे होते या अस्पताल में होते हैं उनमें अल्पकालीन किडनी विफलता का होना सामान्य होता है।


अल्पकालीन किडनी विफलता का इलाज यदि समय रहते और विशेषज्ञ से न कराया जाए तो, यह जीवन के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।


Acute renal failure(ARF) कैसे अलग है CKD (chronic kidney disease) से

CKD (chronic kidney disease) से ARF (acute renal failure)  बहुत अलग है। (CKD) जैसी किडनी की समस्याओं को गंभीर माना जाता है, क्योंकि ये बीमारी जल्दी से अपने लक्षण नहीं दिखाती है। दिखाती है तो तब, जब किडनी लगभग 70 से 80 प्रतिशत खराब हो चुकी होती हैं। (CKD) में किडनी खराब होने की प्रक्रिया बहुत धीमी होती है, जो महीनों या सालों तक चलती है।


CKD का पता लगाने के लिए डॉक्टर आपको eGFR नामक परीक्षण कराने की सलाह दे सकता है। यह परीक्षण किडनी की विफलता के तत्काल चरण की जानकारी देता है जो डॉक्टर को उपचार की योजना बनाने में मदद करता है।


भारत में हर साल CKD के लगभग 250000-300000 लोगों को एंड-स्टेज किडनी फेल्योर (ESKF किडनी विफलता के अंतिम चरण) का पता चलता है।


इसके दूसरी ओर अल्पकालीन किडनी विफलता, (AKI) अपने लक्षण जल्दी दिखा देती है जिससे इस रोग को इलाज से नियंत्रित किया जा सकता है।


क्या हैं ARF (Acute renal failure) के कारण

कई अन्य कारणों से आप अल्पकालीन किडनी विफलता से ग्रस्त हो सकते हैं, जिनमें से सामान्य कारण हैं-


शरीर में कोई ऐसी स्थिति जिससे कारण किडनी में रक्त की आपूर्ति न हो पाती हो।

किडनी से पेशाब को मूत्राशय तक ले जाने वाली  मूत्रवाहिनी में कोई रुकावट आ जाना जिससे शरीर के बेकार पदार्थ बाहर न निकल पाएँ।

गंभीर या अचानक पानी की कमी या डीहाइड्रेशन  हो जाना।

 सबसे आम कारण आंतों के संक्रमण के कारण गंभीर दस्त  और उल्टी है।


किन्ही दवाइयाँ से किडनी में कोई नुकसान होना

मूत्रपथ संक्रमण या रुकावट ( UTI/ urinary tract obstruction)

ग्लोमेरूलोनेफ्राइटिस (Glomerulonephritis) जैसी बीमारियाँ जिनकी वजह से किडनी बेकार पदार्थों को छानने की क्षमता को खो देती है।

 बाईपास आदि जैसी प्रमुख सर्जरी के बाद

सांप का काटना

रक्त प्रवाह में गंभीर संक्रमण जैसे सेप्सिस (sepsis)

प्रसव के दौरान रक्तस्राव या उच्च रक्तचाप जैसी जटिलताएँ आना

किसी अन्य प्रमुख अंग की विफलता जैसे हृदय की विफलता और लीवर की विफलता से भी किडनी की विफलता हो सकती है।

क्या हैं Acute renal failure के लक्षण

अल्पकालीन किडनी विफलता के कुछ सामान्य लक्षणों में शामिल हैं-


उच्च रक्त-चाप

पेशाब की मात्रा में कमी आना

किडनी की फिल्टर करने की कार्यक्षमता कम हो जाने से शरीर में बेकार द्रव (पानी) का स्तर बढ़ जाने से हाथ-पैर और शरीर के अन्य अंगों में सूजन आ जाना

सांस आने में परेशानी होना और थकान रहना

व्यवहार में बदलाव आना और भ्रम में रहना

भूख कम लगना, जी मचलाना और उल्टा आना

गंभीर स्थिति में कोमा जैसे मामले

यदि इलाज न किया जाए तो जान को खतरा रहता है, और अल्पकालीन किडनी विफलता दीर्घकालीन किडनी विफलता में बदल सकती है।


क्या हैं Acute renal failure का इलाज

किडनी के किसी भी रोग या क्षति से निजात पाने के लिए आवश्यक है कि आप किसी शिक्षित विशेषज्ञ से ही अपने स्वास्थ्य के लिए सलाह लें। अल्पकालीन किडनी विफलता के इलाज के लिए सबसे पहले आपको अपने लिए एक किडनी विशेषज्ञ (Nephrologist) की तलाश करनी होगी। इसके इलाज के लिए आपको अस्पताल में रहना पड़ सकता है। हालांकि जो लोग पहले से ही अस्पताल में किसी अन्य बीमारी का इलाज करा रहे होते हैं तो उन्हें अल्पकालीन किडनी विफलता जैसी बीमारी होना सामान्य है।


अल्पकालीन किडनी विफलता के इलाज के लिए सबसे महत्वपूर्ण है कि सबसे पहले बीमारी के कारण का पता लगाकर उसका इलाज किया जाए। आपका इलाज इस बात पर भी निर्भर करता है कि आपकी अल्पकालीन किडनी की विफलता की गंभीरता और कारण क्या है।


इसके अनुसार अपके इलाज में ये स्थितियाँ शामिल हो सकती हैं

आहार-

विशेषज्ञ अल्पकालीन किडनी विफलता का इलाज शुरु करते समय सबसे पहले किडनी के मरीज के आहार पर कुछ प्रतिबंध लगा सकता है या अन्य सलाह दे सकता है। जैसे- तरल (पानी) ज्यादा न लेना, सोडियम ,पोटैशियम उच्च प्रोटीन युक्त आहार पर प्रतिबंध लगा सकता है।


दवाइयाँ-

आपका विशेषज्ञ आपको इस बीमरी के साथ पनपे किसी अन्य संक्रमण आदि को रोकने के लिए एंटिबायोटिक दवाएँ दे सकता है। साथ कुछ मूत्रवर्धक दवाएँ लेने की सलाह दे सकता है ताकि किडनी को पेशाब बनाने में मदद मिल सके।


डायलिसिस-

अल्पकालीन किडनी विफलता में किडनी बेकार पदार्थों को छानने की क्षमता खो देती है जिससे रक्त में उनका स्तर बढ़ जाता है। इनमें से कुछ पदार्थ शरीर में BUN (blood urea nitrogen), क्रिएटिनिन, पोटेशियम, एसिडों का लोड बढ़ा देतें हैं। रक्त में इन जहरीले और बेकार पदार्थों को रक्त से साफ करने के लिए मशीनी प्रक्रिया यानि डायलिसिस का सहारा लिया जाता है। इसलिए अल्पकालीन किडनी विफलता के इलाज के लिए डायलिसिस जैसी प्रणाली की जरूरत भी पड़ सकती यदि आपका विशेषज्ञ आपको डायलिसिस की सलाह देता है तो उसे पूरा करें। हालंकि अल्पकालीन किडनी विफलता के लिए डायलिसिस की कुछ समय के लिए जरूरत पड़ सकती है जिससे किडनी पूरी तरह स्वस्थ हो सकती है।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कैनुला क्या है?कैनुला कैसे लगाते हैं ? Cannulation in Hindi

 कैनुला कैसे लगाते हैं ? Cannulation in Hindi कैनुला क्या है? कैनुला एक पतली ट्यूब है, जिसे शरीर में नसों के जरिए इंजेक्ट किया जाता है, ताकि जरूरी तरल पदार्थ को शरीर से निकाला (नमूने के तौर पर) या डाला जा सके। इसे आमतौर पर इंट्रावीनस कैनुला (IV cannula) कहा जाता है। बता दें, इंट्रावीनस थेरेपी देने के लिए सबसे आम तरीका पेरिफेरल वीनस कैनुलेशन (शरीर के परिधीय नसों में कैनुला का उपयोग करना) है। इंट्रावीनस (नसों के अंदर) प्रबंधन का मुख्य लक्ष्य ऊतकों को नुकसान पहुंचाए बिना, सुरक्षित और प्रभावी ढंग से उपचार प्रदान करना है। जब किसी मरीज का लंबे समय तक उपचार चलता है, तो ऐसे में इंट्रावीनस थेरेपी की विशेष जरूरत पड़ती है। शोध से पता चला है कि जिन मामलों में इंट्रावीनस कैनुला की जरूरत नहीं होती है, उनमें भी इसका प्रयोग किया जाता है, जबकि कुछ मामलों में इसे टाला जा सकता है। जनरल वार्डों में भर्ती 1,000 रोगियों पर हाल ही में एक शोध किया गया, इस दौरान इन सभी मरीजों के नमूने लिए गए। अध्ययन में पाया गया कि लगभग 33% रोगियों में इंट्रावीनस कैनुला का प्रयोग सामान्य से अधिक समय के लिए किया जा रहा है। जबकि

Pleural Effusion in Hindi

 फुफ्फुस बहाव - Pleural Effusion in Hindi प्लूरल इफ्यूजन एक ऐसी स्थिति है, जिसमें फेफड़ों के बाहर असामान्य मात्रा में द्रव इकट्ठा हो जाता है। ऐसे कई रोग हैं जिनके कारण यह समस्या होने लग जाती है और ऐसी स्थिति में फेफड़ों के आस-पास जमा हुऐ द्रव को निकालना पड़ता है। इस इस स्थिति के कारण के अनुसार ही इसका इलाज शुरु करते हैं।  प्लूरा (Pleura) एक पत्ली झिल्ली होती है, जो फेफड़ों और छाती की अंदरुनी परत के बीच में मौजूद होती है। जब फुफ्फुसीय बहाव होता है, प्लूरा की परतों के बीच की खाली जगह में द्रव बनने लग जाता है। सामान्य तौर पर प्लूरा की परतों के बीच की खाली जगह में एक चम्मच की मात्रा में द्रव होता है जो आपके सांस लेने के दौरान फेफड़ों को हिलने में मदद करता है। फुफ्फुस बहाव क्या है - What is Pleural Effusion in Hindi प्लूरल इफ्यूजन के लक्षण - Pleural Effusion Symptoms in Hindi फुफ्फुस बहाव के कारण व जोखिम कारक - Pleural Effusion Causes & Risk Factors in Hindi प्ल्यूरल इफ्यूजन से बचाव - Prevention of Pleural Effusion in Hindi फुफ्फुस बहाव का परीक्षण - Diagnosis of Pleural Effusion in Hind

शीघ्रपतन की होम्योपैथिक दवा और इलाज - Homeopathic medicine and treatment for Premature Ejaculation in Hindi

 शीघ्रपतन की होम्योपैथिक दवा और इलाज - Homeopathic medicine and treatment for Premature Ejaculation in Hindi शीघ्र स्खलन एक पुरुषों का यौन रोग है, जिसमें दोनों यौन साथियों की इच्छा के विपरीत सेक्स के दौरान पुरुष बहुत जल्दी ऑर्गास्म पर पहुंच जाता है यानि जल्दी स्खलित हो जाता है। इस समस्या के कारण के आधार पर, ऐसा या तो फोरप्ले के दौरान या लिंग प्रवेश कराने के तुरंत बाद हो सकता है। इससे एक या दोनों साथियों को यौन संतुष्टि प्राप्त करने में परेशानी हो सकती है। स्खलन को रोक पाने में असमर्थता अन्य लक्षणों जैसे कि आत्मविश्वास में कमी, शर्मिंदगी, तनाव और हताशा आदि को जन्म दे सकती है। ज्यादातर मामलों में, हो सकता है कि स्खलन को नियंत्रित करने में असमर्थता किसी जैविक कारण से न पैदा होती हो, हालांकि उपचार के किसी भी अन्य रूप की सिफारिश करने से पहले डॉक्टर इसकी संभावना का पता लगाते हैं। तनाव, चिंता, अवसाद, यौन अनुभवहीनता, कम आत्मसम्मान और शरीर की छवि जैसे मनोवैज्ञानिक कारक शीघ्र स्खलन के सबसे आम कारण हैं। विशेष रूप से सेक्स से संबंधित अतीत के दर्दनाक अनुभव भी शीघ्र स्खलन का संकेत दे सकते हैं। अन्य