सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

मानसिक रोग क्या है? (What is mental illness?


 मानसिक रोग क्या है? (What is mental illness?)

जब किसी यानि व्यक्ति ठीक से सोच नहीं पाता, उसका अपने आप पर कंट्रोल नहीं रहता, तो व्यक्ति की ऐसी अवस्था को मानसिक रोग कहते हैं। आमतौर पर मानसिक रोगी आसानी से दूसरों को समझ नहीं  पाते हैं। इसके अलावा, किसी भी काम को सही ढंग से करने में भी दिक्कत होती है।


मानसिक रोग के लक्षण? (symptoms of mental illness?)

मानसिक रोग के लक्षण, सभी व्यक्ति में एक तरह के नहीं होते, बल्कि यह हर व्यक्ति में अलग-अलग हो सकते हैं। ये इस बात पर निर्भर करते हैं कि व्यक्ति के हालात कैसे हैं और उसे कौन-सी मानसिक बीमारी है। कुछ लोगों में इसके लक्षण काफी लंबे समय तक रहते हैं और साफ नजर आते हैं, जबकि कुछ लोगों में शायद थोड़े समय के लिए हों और साफ नजर न आएं। ऐसे में आइए साइकोलॉजिस्ट के मुताबिक जानते हैं, मानसिक रोग के मुख्य लक्षण-


• अगर आपको यह याद नहीं कि आप आखिरी बार खुश कब थे।


•बिस्तर से उठने या नहाने जैसी डेली रुटीन की चीजें भी करनी मुश्किल लगती हैं।


•आप लोगों से कटने यानि दूर रहने की कोशिश करने लगे हैं।


• आप खुद से नफरत करते हैं और अपने आप को खत्म कर लेना चाहते हैं।


• उदास महसूस करना।


• शराब या नशीली दवाओं का सेवन।


• अत्यधिक क्रोध या हिंसक व्यवहार।


mental illness

अगर आप इन बातों के अलावा, गूगल पर खुदकुशी के तरीके सर्च करते हैं तो आपको तुरंत मदद लेनी चाहिए


ये भी पढ़ें- अचानक ब्रेन स्ट्रोक होने पर करें ये 5 उपाय, ज़रा सी भी ढील ले सकती है जान

मानसिक  रोग  के प्रकार  (types of mental illness)

मानसिक रोग कई प्रकार के होते हैं। इसके कुछ प्रकार निम्नलिखित हैं -


• बाइपोलर डिसआर्डर


• अल्जाइमर रोग


• डिमेंशिया (मनोभ्रंश)


• पार्किंसन रोग


• आटिज्म


• डिस्लेक्सिया


• एडीएचडी


• डिप्रेशन (अवसाद)


• तनाव


• चिंता


• लत्त सम्बन्धी विकार


• ओसीडी (मनोग्रसित बाध्यता विकार)


• पीटीएसडी (पोस्ट ट्रॉमेटिक स्ट्रैस डिसऑर्डर)


• याददाश्त खोना


• भूलने की बीमारी


• डर (फोबिया)


• भ्रम (Delusion)


• स्किज़ोफ़्रेनिया


मानसिक बीमारी से छुटकारा कैसे पाएं? (how to get rid of mental illness?)

1.साइकोलॉजिस्ट से सलाह लें

मानसिक रोग से छुटकारा पाने का मुख्य और सबसे आसान तरीका साइकोलॉजिस्ट की सलाह लेना है। साइकोलॉजिस्ट की सलाह या परामर्श से मानसिक रोग को हमेशा के लिए खत्म किया जा सकता है। 


2.अपनों से जुड़े रहें

मानसिक रोग से पीड़ित व्यक्तियों के लिए अपनों से जुड़ाव होना बेहद ज़रूरी है। अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ थोड़ा वक़्त बिताने की कोशिश करें। इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और खुद की एहमियत व कीमत भी महसूस होगी।


3.अच्छे दोस्त बनाएं

एक सेहतमंद व्यक्ति के अलावा, मानसिक रोग से पीड़ित व्यक्तियों को भी अच्छे दोस्त बनाने चाहिए। अच्छे दोस्त आपको आवश्यक सहानुभूति प्रदान करते हैं और साथ ही साथ अवसाद के समय आपको सही निजी सलाह भी देते हैं।


mental illness

4.आराम देने वाली चीज़े करें  

ऐसी जो भी चीज़े हैं जिनसे आपको बेहद आराम महसूस होता है। उनमें से कुछ जैसे नहाना, गाने सुनना या अपने प्यारे कुत्ते के साथ टहलने निकलना आदि  शामिल है। अगर आपको लगता है कि इनसे आपके मस्तिष्क को बेहद आराम महसूस होता है तो इन्हे करने के लिए रोज़ाना कुछ समय निकालिये।


5.प्रकृति के बीच रहें

प्रकृति के बीच रहना, जैसे पार्क या ग्रामीण इलाके खासकर आपके लिए बेहद अच्छे होते हैं। वहीं, अगर आपके पास बगीचा नहीं है तो आप घर के अंदर पौधे या पालतू जानवर रख सकते हैं, जिससे आपका मूड ठीक रहेगा रहे और आप प्रकृति के बीच भी बने रहेंगे।


6.शारीरिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें

इसके लिए मानसिक रोगी, पर्याप्त नींद लेने की कोशिश करें। इसके अलावा, शारीरिक गतिविधियां करें। जैसे  व्यायाम करें, पैदल चलें और स्वीमिंग करें। वहीं, ड्रग्स और शराब का सेवन न करें।


7.पौष्टिक आहार लें

फल, सब्जी, मांस, फलियां, और कार्बोहाइड्रेट आदि का संतुलित आहार लेने से मन खुश रहता है। पौष्टिक आहार से न केवल शरीर स्वस्थ्य रहता है, बल्कि यह दुखी मन को भी अच्छा बना देता है।


Mental illness  होने पर क्या करें? (What to do if you have a mental illness?)

एक ऐसा भी वक्त था जब मानसिक रोग से पीड़ित ज़्यादातर व्यक्तियों को पागलखानों में बंद करके रखा जाता था और अपमानजनक तरीके से उनका उपचार किया जाता था। इसके अलावा, मानसिक रोग से पीड़ित व्यक्तियों द्वारा किए जाने वाले व्यवहार के लिए ज़्यादातर लोग उन्हें ही दोषी ठहराया करते थे और उन्हें अपमानित करते थे। वहीं, आज भी, ज़्यादातर लोग सोचते हैं कि मानसिक रोग का इलाज नहीं हो सकता, लेकिन सच्चाई बहुत अलग है।


दरअसल, ज्यादातर मानसिक रोगों का प्रभावी तरीके से इलाज किया जा सकता है। हालांकि, समस्या यह है कि मानसिक रोग से पीड़ित अनेकों लोग साइकोलॉजिस्ट  या डॉक्टर के पास अपनी समस्या को लेकर नहीं आते। जब आते भी हैं, तो उन्हें जो उपचार मिलता है वह यह जरूरी नहीं की प्रभावी हो, बल्कि नुकसानदेह भी हो सकता है।


गौरतलब है कि शारीरिक समस्याओं के लिए ली जाने वाली दवाओं के भांति ही, मानसिक रोग के लिए ली जाने वाली दवाएं भी केवल तब तक असर करती हैं, जब वे सही मात्रा में सही अवधि के लिए ली जाएं। ऐसे में सही समय पर, सही उपचार कर मानसिक रोग से पीड़ित व्यक्ति को ठीक किया जा सकता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कैनुला क्या है?कैनुला कैसे लगाते हैं ? Cannulation in Hindi

 कैनुला कैसे लगाते हैं ? Cannulation in Hindi कैनुला क्या है? कैनुला एक पतली ट्यूब है, जिसे शरीर में नसों के जरिए इंजेक्ट किया जाता है, ताकि जरूरी तरल पदार्थ को शरीर से निकाला (नमूने के तौर पर) या डाला जा सके। इसे आमतौर पर इंट्रावीनस कैनुला (IV cannula) कहा जाता है। बता दें, इंट्रावीनस थेरेपी देने के लिए सबसे आम तरीका पेरिफेरल वीनस कैनुलेशन (शरीर के परिधीय नसों में कैनुला का उपयोग करना) है। इंट्रावीनस (नसों के अंदर) प्रबंधन का मुख्य लक्ष्य ऊतकों को नुकसान पहुंचाए बिना, सुरक्षित और प्रभावी ढंग से उपचार प्रदान करना है। जब किसी मरीज का लंबे समय तक उपचार चलता है, तो ऐसे में इंट्रावीनस थेरेपी की विशेष जरूरत पड़ती है। शोध से पता चला है कि जिन मामलों में इंट्रावीनस कैनुला की जरूरत नहीं होती है, उनमें भी इसका प्रयोग किया जाता है, जबकि कुछ मामलों में इसे टाला जा सकता है। जनरल वार्डों में भर्ती 1,000 रोगियों पर हाल ही में एक शोध किया गया, इस दौरान इन सभी मरीजों के नमूने लिए गए। अध्ययन में पाया गया कि लगभग 33% रोगियों में इंट्रावीनस कैनुला का प्रयोग सामान्य से अधिक समय के लिए किया जा रहा है। जबकि

Pleural Effusion in Hindi

 फुफ्फुस बहाव - Pleural Effusion in Hindi प्लूरल इफ्यूजन एक ऐसी स्थिति है, जिसमें फेफड़ों के बाहर असामान्य मात्रा में द्रव इकट्ठा हो जाता है। ऐसे कई रोग हैं जिनके कारण यह समस्या होने लग जाती है और ऐसी स्थिति में फेफड़ों के आस-पास जमा हुऐ द्रव को निकालना पड़ता है। इस इस स्थिति के कारण के अनुसार ही इसका इलाज शुरु करते हैं।  प्लूरा (Pleura) एक पत्ली झिल्ली होती है, जो फेफड़ों और छाती की अंदरुनी परत के बीच में मौजूद होती है। जब फुफ्फुसीय बहाव होता है, प्लूरा की परतों के बीच की खाली जगह में द्रव बनने लग जाता है। सामान्य तौर पर प्लूरा की परतों के बीच की खाली जगह में एक चम्मच की मात्रा में द्रव होता है जो आपके सांस लेने के दौरान फेफड़ों को हिलने में मदद करता है। फुफ्फुस बहाव क्या है - What is Pleural Effusion in Hindi प्लूरल इफ्यूजन के लक्षण - Pleural Effusion Symptoms in Hindi फुफ्फुस बहाव के कारण व जोखिम कारक - Pleural Effusion Causes & Risk Factors in Hindi प्ल्यूरल इफ्यूजन से बचाव - Prevention of Pleural Effusion in Hindi फुफ्फुस बहाव का परीक्षण - Diagnosis of Pleural Effusion in Hind

शीघ्रपतन की होम्योपैथिक दवा और इलाज - Homeopathic medicine and treatment for Premature Ejaculation in Hindi

 शीघ्रपतन की होम्योपैथिक दवा और इलाज - Homeopathic medicine and treatment for Premature Ejaculation in Hindi शीघ्र स्खलन एक पुरुषों का यौन रोग है, जिसमें दोनों यौन साथियों की इच्छा के विपरीत सेक्स के दौरान पुरुष बहुत जल्दी ऑर्गास्म पर पहुंच जाता है यानि जल्दी स्खलित हो जाता है। इस समस्या के कारण के आधार पर, ऐसा या तो फोरप्ले के दौरान या लिंग प्रवेश कराने के तुरंत बाद हो सकता है। इससे एक या दोनों साथियों को यौन संतुष्टि प्राप्त करने में परेशानी हो सकती है। स्खलन को रोक पाने में असमर्थता अन्य लक्षणों जैसे कि आत्मविश्वास में कमी, शर्मिंदगी, तनाव और हताशा आदि को जन्म दे सकती है। ज्यादातर मामलों में, हो सकता है कि स्खलन को नियंत्रित करने में असमर्थता किसी जैविक कारण से न पैदा होती हो, हालांकि उपचार के किसी भी अन्य रूप की सिफारिश करने से पहले डॉक्टर इसकी संभावना का पता लगाते हैं। तनाव, चिंता, अवसाद, यौन अनुभवहीनता, कम आत्मसम्मान और शरीर की छवि जैसे मनोवैज्ञानिक कारक शीघ्र स्खलन के सबसे आम कारण हैं। विशेष रूप से सेक्स से संबंधित अतीत के दर्दनाक अनुभव भी शीघ्र स्खलन का संकेत दे सकते हैं। अन्य