सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

ब्रेस्टफीडिंग से जुड़ी समस्या के लिए होम्योपैथिक दवा और इलाज - Homeopathic medicine and treatment Lactation problems in Hindi

 ब्रेस्टफीडिंग से जुड़ी समस्या के लिए होम्योपैथिक दवा और इलाज - Homeopathic medicine and treatment Lactation problems in Hindi

नवजात शिशु के पोषण के लिए स्तनपान न सिर्फ एक प्राकृतिक बल्कि स्वस्थ विकल्प है। विशेषज्ञों का मानना है कि बच्चे के जन्म के बाद कम से कम 6 महीने तक उसे स्तनपान कराना चाहिए। जब तक बच्चा 1 से 2 वर्ष का नहीं हो जाता है, तब तक नियमित रूप से उसके आहार में मां का दूध शामिल होना चाहिए। हालांकि, कुछ महिलाओं को स्तनपान से चुनिंदा समस्याएं हो सकती हैं, जैसे मैस्टाइटिस (स्तन का संक्रमण), निप्पल में दर्द और पीड़ा, पर्याप्त मात्रा में दूध न आना, या थ्रश (यीस्ट इंफेक्शन)। यदि बच्चा स्तनपान करते समय उधम (नखरे करना या असहज) मचाता है, तो इससे स्तनपान में परेशानी (दूध न पीने की वजह से दूध जम जाना) हो सकती है। ऐसे में प्रभावित हिस्से पर गर्म सिकाई करने, पर्याप्त आराम करने, उचित समय पर स्तनपान कराने और आरामदायक ब्रा पहनने से इन समस्याओं को दूर करने में मिल सकती है। स्तन में संक्रमण के इलाज के लिए एंटीबायोटिक्स और दर्द निवारक दवाएं भी लेनी पड़ सकती हैं।

पारंपरिक दवाओं के अलावा होम्योपैथिक उपचार की मदद से भी स्तनपान संबंधी समस्याओं को ठीक किया जा सकता है। होम्योपैथिक उपाय एगैलेक्टिया (दूध न बनना), सप्रेस्ड लैक्टेशन, दूध का स्वाद खराब होना, बहुत ज्यादा मात्रा में दूध बनना, गैलेक्टोरोएहिया (दूध का अत्यधिक या अनुचित उत्पादन) का इलाज करके स्तनपान की समस्याओं को दूर करने में मदद करता है। अनुभवी होम्योपैथिक डॉक्टर मरीज की शारीरिक, मानसिक स्थिति के अनुसार उपाय निर्धारित करते हैं। इन दवाओं को यदि डॉक्टर के अनुसार, लिया जाए तो इनका साइड इफेक्ट्स नहीं होता है। लैक्टेशन की समस्याओं के उपचार के लिए उपयोग किए जाने वाले उपचारों में एसाफोएटिडा, लैक कैनिनम, सिलिकिया टेरा, ब्रायोनिया अल्बा, एसिटिकम एसिडम, थायराइडिनम, कैल्केरिया फॉस्फोरिका, मेडुसा और कैल्केरिया कार्बोनिका शामिल हैं।

स्तनपान की समस्याओं की होम्योपैथिक दवा - Homeopathic Medicines for Lactation Problems in Hindi

स्तनपान की समस्याओं के लिए होम्योपैथी के अनुसार जरूरी बदलाव - Changes for lactation problems as per homeopathy in Hindi

स्तनपान की समस्याओं के लिए होम्योपैथिक उपचार कितना प्रभावी है? - How effective is homeopathic treatment for lactation problems in Hindi

स्तनपान की समस्याओं के लिए होम्योपैथिक उपायों के साइड इफेक्ट्स - Disadvantages of homeopathic medicine for Lactation problems in Hindi

ब्रेस्टफीडिंग समस्याओं के लिए होम्योपैथिक उपचार से जुड़े टिप्स - Tips related to homeopathic treatment for Lactation problems in Hindi

ब्रेस्टफीडिंग से जुड़ी समस्या के लिए होम्योपैथिक दवा 

स्तनपान की समस्याओं की होम्योपैथिक दवा - Homeopathic Medicines for Lactation Problems in Hindi

निम्नलिखित कुछ होम्योपैथिक उपचार हैं, जिनका उपयोग स्तनपान की समस्याओं के प्रबंधन के लिए किया जाता है:

लैक कैनिनम

सामान्य नाम : डॉग्स मिल्क

लक्षण : लैक कैनिनम उन लोगों के लिए सबसे उपयुक्त है, जो शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर अनियमित रूप से दर्द और अत्यधिक कमजोरी महसूस करते हैं। यह गैलेक्टोरोएहिया और दूध सूख जाने का उपचार करके स्तनपान की समस्याओं का इलाज करता है। इसके अलावा यह निम्नलिखित लक्षणों को भी कम करने में भी मदद करता है जैसे :

स्तनों में सूजन

मासिक धर्म से पहले स्तन में दर्द, जो मासिक धर्म के बाद ठीक हो जाता है

थोड़ी सी मरोड़ के साथ गंभीर रूप से मैस्टाइटिस

यह लक्षण सुबह व उसकी अगली शाम को खराब हो जाते हैं, जबकि कोल्ड ड्रिंक्स लेने और ठंडे मौसम में इनमें सुधार होता है।

सिलिकिया टेरा

सामान्य नाम : सिलिका

लक्षण : यह उपाय उन लोगों में अच्छा असर करता है, जिनमें मवाद बनने की समस्या होती है। ऐसे लोग सर्दी के प्रति बेहद संवेदनशील होते हैं और यह लक्षण सर्दियों के मौसम में बिगड़ जाते हैं। यह निपल्स (स्तन का अगला हिस्सा) में दर्द और पर्याप्त मात्रा में दूध का उत्पादन न होने की स्थिति का इलाज करके स्तनपान की समस्याओं को ठीक करता है। यह निम्नलिखित लक्षणों से भी राहत देता है :

निपल्स अंदर की ओर होना

निपल्स पर अल्सर

स्तन पर फिस्टुलिस अल्सर

बच्चे को दूध पिलाने के बाद योनि से खून डिस्चार्ज होना

ब्रेस्ट में गांठ

यह लक्षण सुबह, मासिक धर्म के दौरान, बाईं तरफ लेटने के बाद और ठंडे मौसम में खराब हो जाते हैं। जबकि गर्म और नम मौसम व सिर को लपेटने के बाद बेहतर महसूस होता है।

थायराइडिनम

सामान्य नाम : ड्राइड थायरॉयड ग्लैंड ऑफ दि शीप

लक्षण : यह उपाय उन लोगों के लिए असरदार है, जिनकी त्वचा पीली होती है। पर्याप्त मात्रा में दूध न बनने का इलाज करके यह उपाय स्तनपान की समस्याओं को दूर करता है। इसके अलावा यह निम्नलिखित लक्षणों में भी प्रभावी है :


स्तन में फाइब्रॉएड व अन्य किसी प्रकार का ट्यूमर

गर्भावस्था के दौरान उल्टी आना

गर्भाशय में फाइब्रॉएड

कमजोरी बढ़ना

बेहोशी की प्रवृत्ति के साथ थकान

कैल्केरिया फॉस्फोरिका

सामान्य नाम : फॉस्फेट ऑफ लाइम

लक्षण : कैल्केरिया फॉस्फोरिका उन बच्चों के लिए सबसे उपयुक्त है, जो एनेमिक, कमजोर और चिड़चिड़े होते हैं। यह दूध का स्वाद अच्छा न आने का इलाज करके स्तनपान की समस्याओं को कम करता है। यह निम्नलिखित लक्षणों को भी कम करता है :

लंबे समय तक दूध पिलाने के बाद गर्भाशय वाले हिस्से में दर्द और दबाव

दूध का स्वाद नमकीन होना, ऐसे में बच्चा दूध पीने से मना कर देता है

स्तनपान के दौरान यौन उत्तेजित होना

शिशु का अक्सर दूध पीने का मन करना और आसानी से उल्टी कर देना

चिड़चिड़ापन

यह लक्षण ठंडे मौसम में, नमी वाले इलाकों में खराब हो जाते हैं, जबकि गर्मी और सूखे मौसम में इन लक्षणों से राहत मिलती है।

एसिटिकम एसिडम

सामान्य नाम : ग्लेशियल एसिटिक एसिड

लक्षण : यह उपाय मुख्य रूप से उन लोगों के लिए निर्धारित किया जाता है जो पतले, कमजोर और जिनकी त्वचा पीली होती है। यह दूध के खराब स्वाद को ठीक करके स्तनपान की समस्याओं को कम करता है। यह निम्नलिखित लक्षणों से भी राहत दिलाता है :

स्तन में सूजन की वजह से दर्द होना

दूध का रंग नीला, स्वाद खट्टा, गुणवत्ता सही न होना और पारदर्शी होना

मां में एनीमिया

गर्भावस्था के दौरान मतली

बच्चे के जन्म के बाद ब्लीडिंग

ब्रायोनिया अल्बा

सामान्य नाम : वाइल्ड हॉप्स

लक्षण : यह उपाय उन लोगों के लिए सबसे अच्छा काम करता है, जो चिड़चिड़े स्वभाव के होते हैं और त्वचा फटने या चुभन जैसा दर्द महसूस करते हैं, जो कि हिलन- डुलने के बाद लक्षण को और खराब कर देता है। यह निम्नलिखित लक्षणों में भी सुधार करता है :

स्तनों में दर्द के साथ गर्मी महसूस होना

स्तन का सख्त होना

पीरियड्स के दौरान स्तनों में दर्द

स्तन में फोड़े

मिल्क फीवर (चयापचय रोग जिसमें शरीर में कैल्शियम का स्तर कम हो जाता है)

यह लक्षण सुबह, गर्म मौसम में और खाने के बाद खराब हो जाते हैं। बैठने के बाद व्यक्ति बीमार और बेहोशी महसूस करता है, लेकन आराम करने, दर्द वाले हिस्से के बल लेटने और मसाज जैसे हल्के दबाव से इनमें सुधार होता है।

मेडुसा

सामान्य नाम : जेली-फिश

लक्षण : यह उपाय भरे-भरे चेहरे वाले लोगों के लिए कारगर है। यह विशेष रूप से गैलेक्टोरोएहिया को कम करने में प्रभावी है। इसके अतिरिक्त यह निम्नलिखित लक्षणों का भी प्रबंधन कर सकता है :

स्तन पर वैस्कुलर इरप्शन 

त्वचा में जलन और सुन्न होना

कैल्केरिया कार्बोनिका

सामान्य नाम : कार्बोनेट ऑफ लाइम

लक्षण : यह उपाय उन लोगों के लिए सबसे उपयुक्त है, जो अधिक काम करने के कारण मानसिक और शारीरिक रूप से थक जाते हैं। यह निम्नलिखित लक्षणों में भी लाभदायक है :

स्तनों में सूजन और गर्मी

दूध का उत्पादन अतिरिक्त मात्रा में होना

मासिक धर्म से पहले स्तनों को छूने पर दर्द और सूजन

स्तन में सूजन के साथ पर्याप्त मात्रा में दूध न आना

यह लक्षण उमस भरे मौसम, शारीरिक या मानसिक थकान और खड़े होने के दौरान खराब हो जाते हैं, जबकि दर्द वाले हिस्से के बल लेटने और सूखे या शुष्क मौसम में इनमें सुधार होता है।

एसाफोएटिडा

सामान्य नाम : गम ऑफ दि स्टिंकसैंड

लक्षण : यह उपाय उन लोगों के लिए उपयुक्त है, जिनकी हड्डियों को नुकसान हो रहा है, रात में सोते समय दर्द और अल्सर बनते हैं। यह दूध बनने की मात्रा में सुधार करके स्तनपान की समस्याओं को ठीक करता है। इसके अलावा यह निम्नलिखित लक्षणों में भी प्रभावी है :

ऐसी महिलाएं जो गर्भवती नहीं हैं, लेकिन उनके स्तन में दूध बन रहा है

स्तन संवेदनशील होना

दूध कम बनना

यह लक्षण रात में, आराम करने के दौरान, गर्म सिकाई और बाईं ओर लेटने से बिगड़ जाते हैं। जबकि खुली हवा में रहने और प्रभावित हिस्से पर थोड़ा दबाव पड़ने या चलने से लक्षणों में राहत मिलती है।

स्तनपान की समस्याओं के लिए होम्योपैथी के अनुसार जरूरी बदलाव - Changes for lactation problems as per homeopathy in Hindi

होम्योपैथिक उपचार प्राकृतिक सोर्स से तैयार किए जाते हैं। कई ऐसे कारक हैं, जिनकी वजह से होम्योपैथी उपायों के असर में बाधा आ सकती है। यदि आप इन उपायों का लाभ सटीक व तेजी से उठाना चाहते हैं, तो आपको इन कारकों के प्रति सावधान रहने की जरूरत है। होम्योपैथिक डॉक्टर हमेशा रोगियों को ट्रीटमेंट के दौरान आहार और जीवन शैली में निम्न बदलाव करने की सलाह देते हैं :

क्या करना चाहिए

आपको जो भी खाने-पीने का मन हो, उसे बिना संकोच के आहार में शामिल करें, लेकिन ध्यान रखें यदि उन चीजों को डॉक्टर मना करते हैं तो आप उन्हें बेहद कम मात्रा में लें।

कमरे का तापमान अपने अनुसार रखें और आरामदायक कपड़े पहने।

क्या नहीं करना चाहिए

अत्यधिक नमक और चीनी युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन न करें

दिमाग को अत्यधिक थकान न होने दें

भावनात्मक रूप से उत्साहित न हों।

स्तनपान की समस्याओं के लिए होम्योपैथिक उपचार कितना प्रभावी है? - How effective is homeopathic treatment for lactation problems in Hindi

होम्योपैथिक उपचार ऐसे प्राकृतिक पदार्थों से तैयार किए जाते हैं, जो शरीर में उपचार तंत्र को उत्तेजित करके काम करते हैं। यही कारण है कि होम्योपैथिक उपचार न सिर्फ बीमारी के लक्षणों को ठीक करता है, बल्कि यह समग्र स्वास्थ में भी सुधार करता है।

ब्रेस्टफीडिंग मेडिसिन जर्नल में प्रकाशित एक समीक्षा लेख के अनुसार, ऐसी महिलाएं जो हाइपरग्लैक्टिया से ग्रस्त थीं या जिनमें अत्यधिक मात्रा में दूध का उत्पादन हो रहा था, अलग-अलग तरह के होम्योपैथिक उपचार दिया गया। लेख के अनुसार, उपचार के दौरान लैक कैनिनम 30सी, रिकिनस कम्यूनिस 30सी और पल्सेटिला प्रेटेंसिस 30सी जैसे होम्योपैथी उपायों को दिन में दो या तीन बार दिया गया, जिसने दूध की अत्यधिक आपूर्ति को कम करने में मदद की। इन उपायों में लैक्टोज मिलाया गया था, जिसकी वजह से गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल इंटोलेरेंस देखने को मिला, लेकिन इसके अलावा अन्य कोई दुष्प्रभाव नहीं पाया गया।

हालांकि, लैक्टेशन या स्तनपान की समस्याओं के प्रबंधन के लिए होम्योपैथिक उपचार कितने प्रभावी हैं, इस बात को लेकर अभी और शोध करने की जरूरत है।

स्तनपान की समस्याओं के लिए होम्योपैथिक उपायों के साइड इफेक्ट्स - Disadvantages of homeopathic medicine for Lactation problems in Hindi

होम्योपैथिक उपाय घुलनशील व पतले होते हैं। इनका कोई साइड इफेक्ट्स् नहीं होता है, लेकिन यह समझना जरूरी है कि इन्हें डॉक्टर के दिशा-निर्देशों के बिना नहीं लेना चाहिए। इन उपायों को निर्धारित करने से पहले डॉक्टर हमेशा रोगी के लक्षणों के अलावा उसकी शारीरिक, मानसिक स्थिति, उम्र, फैमिली व मेडिकल हिस्ट्री चेक करते हैं। यही वजह है कि भले किन्हीं दो इंसानों को एक जैसी समस्या हो, लेकिन उनके लिए उपाय एक जैसे हों, यह जरूरी नहीं होता है। इनका कोई दुष्प्रभाव नहीं है, लेकिन कभी भी इन्हें खुद से न लें, हमेशा डॉक्टर से परामर्श करके प्रॉपर ट्रीटमेंट लें।

ब्रेस्टफीडिंग समस्याओं के लिए होम्योपैथिक उपचार से जुड़े टिप्स - Tips related to homeopathic treatment for Lactation problems in Hindi

स्तनपान की समस्याएं कई कारणों से हो सकती है जैसे ब्रेस्ट इंफेक्शन, पर्याप्त मात्रा में दूध न बनना और निप्पल में दर्द या शिशु को ठीक से स्तनपान न करा पाना। परंपरागत रूप से, इन स्थितियों का इलाज दवाइयों और गर्म दबाव (सिकाई) से किया जाता है। इन दवाइयों के साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं, लेकिन होम्योपैथी ट्रीटमेंट पूरी तरह से दुष्प्रभाव से मुक्त होता है। यह न सिर्फ उस निश्चित बीमारी का इलाज करता है बल्कि यह शरीर के स्वास्थ्य को भी बढ़ावा देता है। इन दवाओं को बच्चे से लेकर बूढ़ों तक कोई भी ले सकता है, यह पूरी तरह से सुरक्षित हैं, बावजूद इसके अनुभवी डॉक्टर से मिलकर ही ट्रीटमेंट लेना चाहिए।


अस्वीकरण: इस साइट पर उपलब्ध सभी जानकारी और लेख केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए हैं। यहाँ पर दी गयी जानकारी का उपयोग किसी भी स्वास्थ्य संबंधी समस्या या बीमारी के निदान या उपचार हेतु बिना विशेषज्ञ की सलाह के नहीं किया जाना चाहिए। चिकित्सा परीक्षण और उपचार के लिए हमेशा एक योग्य चिकित्सक की सलाह लेनी चाहिए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कैनुला क्या है?कैनुला कैसे लगाते हैं ? Cannulation in Hindi

 कैनुला कैसे लगाते हैं ? Cannulation in Hindi कैनुला क्या है? कैनुला एक पतली ट्यूब है, जिसे शरीर में नसों के जरिए इंजेक्ट किया जाता है, ताकि जरूरी तरल पदार्थ को शरीर से निकाला (नमूने के तौर पर) या डाला जा सके। इसे आमतौर पर इंट्रावीनस कैनुला (IV cannula) कहा जाता है। बता दें, इंट्रावीनस थेरेपी देने के लिए सबसे आम तरीका पेरिफेरल वीनस कैनुलेशन (शरीर के परिधीय नसों में कैनुला का उपयोग करना) है। इंट्रावीनस (नसों के अंदर) प्रबंधन का मुख्य लक्ष्य ऊतकों को नुकसान पहुंचाए बिना, सुरक्षित और प्रभावी ढंग से उपचार प्रदान करना है। जब किसी मरीज का लंबे समय तक उपचार चलता है, तो ऐसे में इंट्रावीनस थेरेपी की विशेष जरूरत पड़ती है। शोध से पता चला है कि जिन मामलों में इंट्रावीनस कैनुला की जरूरत नहीं होती है, उनमें भी इसका प्रयोग किया जाता है, जबकि कुछ मामलों में इसे टाला जा सकता है। जनरल वार्डों में भर्ती 1,000 रोगियों पर हाल ही में एक शोध किया गया, इस दौरान इन सभी मरीजों के नमूने लिए गए। अध्ययन में पाया गया कि लगभग 33% रोगियों में इंट्रावीनस कैनुला का प्रयोग सामान्य से अधिक समय के लिए किया जा रहा है। जबकि

Pleural Effusion in Hindi

 फुफ्फुस बहाव - Pleural Effusion in Hindi प्लूरल इफ्यूजन एक ऐसी स्थिति है, जिसमें फेफड़ों के बाहर असामान्य मात्रा में द्रव इकट्ठा हो जाता है। ऐसे कई रोग हैं जिनके कारण यह समस्या होने लग जाती है और ऐसी स्थिति में फेफड़ों के आस-पास जमा हुऐ द्रव को निकालना पड़ता है। इस इस स्थिति के कारण के अनुसार ही इसका इलाज शुरु करते हैं।  प्लूरा (Pleura) एक पत्ली झिल्ली होती है, जो फेफड़ों और छाती की अंदरुनी परत के बीच में मौजूद होती है। जब फुफ्फुसीय बहाव होता है, प्लूरा की परतों के बीच की खाली जगह में द्रव बनने लग जाता है। सामान्य तौर पर प्लूरा की परतों के बीच की खाली जगह में एक चम्मच की मात्रा में द्रव होता है जो आपके सांस लेने के दौरान फेफड़ों को हिलने में मदद करता है। फुफ्फुस बहाव क्या है - What is Pleural Effusion in Hindi प्लूरल इफ्यूजन के लक्षण - Pleural Effusion Symptoms in Hindi फुफ्फुस बहाव के कारण व जोखिम कारक - Pleural Effusion Causes & Risk Factors in Hindi प्ल्यूरल इफ्यूजन से बचाव - Prevention of Pleural Effusion in Hindi फुफ्फुस बहाव का परीक्षण - Diagnosis of Pleural Effusion in Hind

शीघ्रपतन की होम्योपैथिक दवा और इलाज - Homeopathic medicine and treatment for Premature Ejaculation in Hindi

 शीघ्रपतन की होम्योपैथिक दवा और इलाज - Homeopathic medicine and treatment for Premature Ejaculation in Hindi शीघ्र स्खलन एक पुरुषों का यौन रोग है, जिसमें दोनों यौन साथियों की इच्छा के विपरीत सेक्स के दौरान पुरुष बहुत जल्दी ऑर्गास्म पर पहुंच जाता है यानि जल्दी स्खलित हो जाता है। इस समस्या के कारण के आधार पर, ऐसा या तो फोरप्ले के दौरान या लिंग प्रवेश कराने के तुरंत बाद हो सकता है। इससे एक या दोनों साथियों को यौन संतुष्टि प्राप्त करने में परेशानी हो सकती है। स्खलन को रोक पाने में असमर्थता अन्य लक्षणों जैसे कि आत्मविश्वास में कमी, शर्मिंदगी, तनाव और हताशा आदि को जन्म दे सकती है। ज्यादातर मामलों में, हो सकता है कि स्खलन को नियंत्रित करने में असमर्थता किसी जैविक कारण से न पैदा होती हो, हालांकि उपचार के किसी भी अन्य रूप की सिफारिश करने से पहले डॉक्टर इसकी संभावना का पता लगाते हैं। तनाव, चिंता, अवसाद, यौन अनुभवहीनता, कम आत्मसम्मान और शरीर की छवि जैसे मनोवैज्ञानिक कारक शीघ्र स्खलन के सबसे आम कारण हैं। विशेष रूप से सेक्स से संबंधित अतीत के दर्दनाक अनुभव भी शीघ्र स्खलन का संकेत दे सकते हैं। अन्य