सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Nasal Polyps Homeopathic Treatment in Hindi

 इन होम्योपैथिक दवाओं से करें नासल पॉलीप्स का इलाज | Nasal Polyps Homeopathic Treatment in Hindi

Nasal Polyps Homeopathic Treatment in Hindi



- जब किसी की नाक के श्वाश मार्ग अंदरूनी भाग में मांस बढ़ जाता ही तो यह स्थिति नासल पॉलीप्स(Nasal Polyps) हो सकती है। नाक का मांस बढ़ना / नासल पॉलीप्स (Nasal Polyps) में उपयोग होने वाली Top होम्योपैथिक दवाएं 1. Lemna Minor 2. Teucrium Marum 3. Sanguinaria Nitricum 4. Thuja Occidentalis 5 . Phosphorus

2 min read


 

इन होम्योपैथिक दवाओं से करें नासल पॉलीप्स का इलाज / Nasal Polyps Homeopathic Treatment in Hindi

नाक का मांस बढ़ना / नासल पॉलीप्स (Nasal Polyps) क्या  है? 

जब किसी की नाक के श्वाश मार्ग अंदरूनी भाग में मांस बढ़ जाता ही तो यह स्थिति नासल पॉलीप्स(Nasal Polyps) हो सकती है।  नाक के अंदर यह एक कैंसर रहित (Non Cancerous)और बिना दर्द (Painless) का मॉस होता है । यह एक मस्से की तरह की  अंगूर की शक्ल की ग्रोथ होती है जो की ऊपर से नहीं दीखता है जैसी आप नाक के अंदर झांक कर अथवा दूरबीन से देख सकता हैं . यह नाक के अंदर  नाक के श्वाश मार्ग अथवा साइनस में भी हो सकता है 



नाक का मांस बढ़ना / नासल पॉलीप्स (Nasal Polyps) होने के कारण

नासल पॉलीप्स (Nasal Polyps) का मुख्य कारण अभी तक पूरी तरीके से  ज्ञात नहीं हो पाया है ।अधिकतर मामलों में यह देखा गया है की यह  नासल पॉलीप्स (Nasal Polyps) अनुवांशिकी (जेनेटिक) होता है ।

नासल पॉलीप्स होने की संभावना ऐसे लोगों को अधिक होती है जिनमें एलर्जी , ज्यादा छींकें आना , नाक तथा आँखों से पानी आना , खुजली होना  साइनस की बीमारी होना , दमा के रोगियों में यह बीमारी हो सकती है।


नाक का मांस बढ़ना / नासल पॉलीप्स (Nasal Polyps) के लक्षण :


यह नाक के अंदर की ओर श्वाश मार्ग में मस्से के आकर का उभरा हुआ मांस होता है 

यदि किसी को नासल पॉलीप्स है तो उसे साइनसिसिटिस होने की संभावना अधिक बढ़ जाती है 

नासल पॉलीप्स होने से सिर में भरीपन, चक्कर अथवा सिर दर्द भी हो सकता है  

सांस लेने में दिक्कत हो सकती है 

नाक ओर आँखो से बार - बार पानी का निकलना , 

छींकें आना , 

किसी भी प्रकार की खुशबू / बदबू अथवा दुर्गन्ध का एहसास न होना 

नाक का मांस बढ़ना / नासल पॉलीप्स (Nasal Polyps) में उपयोग होने वाली Top होम्योपैथिक दवाएं 

1. Lemna Minor 

2. Teucrium Marum

3. Sanguinaria Nitricum

4. Thuja Occidentalis

5 .  Phosphorus


अस्वीकरण: इस  पर उपलब्ध सामग्री केवल इन्फॉर्मेशनल उद्देश्य के लिए है और किसी चिकित्सक या स्वास्थ्य सेवा प्रदाता के परामर्श, निदान या चिकित्सा उपचार का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए सदैव किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।

टिप्पणियाँ

Unknown ने कहा…
Good awareness campaign Dr.Saab
बेनामी ने कहा…
V nice info

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कैनुला क्या है?कैनुला कैसे लगाते हैं ? Cannulation in Hindi

 कैनुला कैसे लगाते हैं ? Cannulation in Hindi कैनुला क्या है? कैनुला एक पतली ट्यूब है, जिसे शरीर में नसों के जरिए इंजेक्ट किया जाता है, ताकि जरूरी तरल पदार्थ को शरीर से निकाला (नमूने के तौर पर) या डाला जा सके। इसे आमतौर पर इंट्रावीनस कैनुला (IV cannula) कहा जाता है। बता दें, इंट्रावीनस थेरेपी देने के लिए सबसे आम तरीका पेरिफेरल वीनस कैनुलेशन (शरीर के परिधीय नसों में कैनुला का उपयोग करना) है। इंट्रावीनस (नसों के अंदर) प्रबंधन का मुख्य लक्ष्य ऊतकों को नुकसान पहुंचाए बिना, सुरक्षित और प्रभावी ढंग से उपचार प्रदान करना है। जब किसी मरीज का लंबे समय तक उपचार चलता है, तो ऐसे में इंट्रावीनस थेरेपी की विशेष जरूरत पड़ती है। शोध से पता चला है कि जिन मामलों में इंट्रावीनस कैनुला की जरूरत नहीं होती है, उनमें भी इसका प्रयोग किया जाता है, जबकि कुछ मामलों में इसे टाला जा सकता है। जनरल वार्डों में भर्ती 1,000 रोगियों पर हाल ही में एक शोध किया गया, इस दौरान इन सभी मरीजों के नमूने लिए गए। अध्ययन में पाया गया कि लगभग 33% रोगियों में इंट्रावीनस कैनुला का प्रयोग सामान्य से अधिक समय के लिए किया जा रहा है। जबकि

Pleural Effusion in Hindi

 फुफ्फुस बहाव - Pleural Effusion in Hindi प्लूरल इफ्यूजन एक ऐसी स्थिति है, जिसमें फेफड़ों के बाहर असामान्य मात्रा में द्रव इकट्ठा हो जाता है। ऐसे कई रोग हैं जिनके कारण यह समस्या होने लग जाती है और ऐसी स्थिति में फेफड़ों के आस-पास जमा हुऐ द्रव को निकालना पड़ता है। इस इस स्थिति के कारण के अनुसार ही इसका इलाज शुरु करते हैं।  प्लूरा (Pleura) एक पत्ली झिल्ली होती है, जो फेफड़ों और छाती की अंदरुनी परत के बीच में मौजूद होती है। जब फुफ्फुसीय बहाव होता है, प्लूरा की परतों के बीच की खाली जगह में द्रव बनने लग जाता है। सामान्य तौर पर प्लूरा की परतों के बीच की खाली जगह में एक चम्मच की मात्रा में द्रव होता है जो आपके सांस लेने के दौरान फेफड़ों को हिलने में मदद करता है। फुफ्फुस बहाव क्या है - What is Pleural Effusion in Hindi प्लूरल इफ्यूजन के लक्षण - Pleural Effusion Symptoms in Hindi फुफ्फुस बहाव के कारण व जोखिम कारक - Pleural Effusion Causes & Risk Factors in Hindi प्ल्यूरल इफ्यूजन से बचाव - Prevention of Pleural Effusion in Hindi फुफ्फुस बहाव का परीक्षण - Diagnosis of Pleural Effusion in Hind

शीघ्रपतन की होम्योपैथिक दवा और इलाज - Homeopathic medicine and treatment for Premature Ejaculation in Hindi

 शीघ्रपतन की होम्योपैथिक दवा और इलाज - Homeopathic medicine and treatment for Premature Ejaculation in Hindi शीघ्र स्खलन एक पुरुषों का यौन रोग है, जिसमें दोनों यौन साथियों की इच्छा के विपरीत सेक्स के दौरान पुरुष बहुत जल्दी ऑर्गास्म पर पहुंच जाता है यानि जल्दी स्खलित हो जाता है। इस समस्या के कारण के आधार पर, ऐसा या तो फोरप्ले के दौरान या लिंग प्रवेश कराने के तुरंत बाद हो सकता है। इससे एक या दोनों साथियों को यौन संतुष्टि प्राप्त करने में परेशानी हो सकती है। स्खलन को रोक पाने में असमर्थता अन्य लक्षणों जैसे कि आत्मविश्वास में कमी, शर्मिंदगी, तनाव और हताशा आदि को जन्म दे सकती है। ज्यादातर मामलों में, हो सकता है कि स्खलन को नियंत्रित करने में असमर्थता किसी जैविक कारण से न पैदा होती हो, हालांकि उपचार के किसी भी अन्य रूप की सिफारिश करने से पहले डॉक्टर इसकी संभावना का पता लगाते हैं। तनाव, चिंता, अवसाद, यौन अनुभवहीनता, कम आत्मसम्मान और शरीर की छवि जैसे मनोवैज्ञानिक कारक शीघ्र स्खलन के सबसे आम कारण हैं। विशेष रूप से सेक्स से संबंधित अतीत के दर्दनाक अनुभव भी शीघ्र स्खलन का संकेत दे सकते हैं। अन्य