सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

TYPES OF AMBULANCE

 [2/10, 15:04] Dr.J.k Pandey: एम्बुलेंस :एम्बुलेंस एक वाहन है जिसका उपयोग एक मरीज या एक्सीडेंटल व्यक्ति को किसी स्थान से हॉस्पिटल या एक हॉस्पिटल से दुसरे हॉस्पिटल तक ले जाने में किया जाता है ज्यादातर एक एम्बुलेंस में रोगी के हॉस्पिटल पहुंचने तक मरीज को ट्रीटमेंट भी दिया जाता है

[2/10, 15:12] Dr.J.k Pandey: एम्बुलेंस के प्रकार :एम्बुलेंस एक नहीं सात तरह की एम्बुलेंस होती हैं 1.साधारण एम्बुलेंस 2.ऑक्सीज़न एम्बुलेंस 3.एडवांस एम्बुलेंस 4.न्यूनेटल एम्बुलेंस 5.पेशेंट ट्रांसपोर्ट व्हीकल 6.एयर एम्बुलेंस 7.मर्चुरी एम्बुलेंस ,शव वाहन

[2/10, 15:19] Dr.J.k Pandey: 1.साधारण एम्बुलेंस :यदि हॉस्पिटल किसी सामान्य चेकप के लिए जाना हो तो साधारण एम्बुलेंस का उपयोग किया जा सकता है इसमें कोई भी सुविधा नहीं होती है यदि आपका ऑक्सीज़न लेवल कम है और आपके पास खुद का ऑक्सीज़न सिलेंडर है तो इस एम्बुलेंस का उपयोग किया जा सकता है .

[2/10, 15:22] Dr.J.k Pandey: 2.ऑक्सीज़न एम्बुलेंस :जिन मरीजों का ऑक्सीज़न लेवल संक्रमण की वजह से कम हो गया है या उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है उनको इस ऑक्सीज़न एम्बुलेंस का उपयोग करना चाहिए

[2/10, 15:24] Dr.J.k Pandey: इसमें मरीजों के लिए पर्याप्त ऑक्सीज़न एवं मेडिकल स्टाफ उपलब्ध रहता है

[2/10, 15:30] Dr.J.k Pandey: 3.एडवांस एम्बुलेंस :यह कोई साधारण एम्बुलेंस नहीं होती इसमें एडवांस मेडिकल फैसिलिटी उपलब्ध होती है जैसे ऑक्सीज़न वेंटीलेटर इन्फुजन पंप सक्शन कार्डियक मॉनिटर आदि उपलब्ध रहता है इनकी मदद से गंभीर मरीजों का रास्ते में भी इलाज शुरू रहता है .

[2/10, 15:36] Dr.J.k Pandey: 4.न्यूनेटल एम्बुलेंस: नवजात बच्चो के लिए उपयोग की जाने वाली एम्बुलेंस

[2/10, 15:38] Dr.J.k Pandey: 5.पेशेंट ट्रांसपोर्ट व्हीकल : मरीज को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए इसका उपयोग होता है .

[2/10, 15:40] Dr.J.k Pandey: 6.एयर एम्बुलेंस :इलाज के लिए मरीज को एक शहर से दूसरे शहर ले जाने के लिए इसका उपयोग किया जाता है यह काफी महगी होती है .

[2/10, 15:43] Dr.J.k Pandey: 7.मर्चुरी एम्बुलेंस शव वाहन :मृतकों के शवों को शमशान या घर ले जाने के लिए इन एम्बुलेंस का उपयोग किया जाता है .

[2/10, 15:45] Dr.J.k Pandey: आजकल गवर्नमेंट एम्बुलेंस के साथ उसके अलावा हर शहर में निजी एम्बुलेंस में एम्बुलेंस संचालक चलाए हुए है .

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कैनुला क्या है?कैनुला कैसे लगाते हैं ? Cannulation in Hindi

 कैनुला कैसे लगाते हैं ? Cannulation in Hindi कैनुला क्या है? कैनुला एक पतली ट्यूब है, जिसे शरीर में नसों के जरिए इंजेक्ट किया जाता है, ताकि जरूरी तरल पदार्थ को शरीर से निकाला (नमूने के तौर पर) या डाला जा सके। इसे आमतौर पर इंट्रावीनस कैनुला (IV cannula) कहा जाता है। बता दें, इंट्रावीनस थेरेपी देने के लिए सबसे आम तरीका पेरिफेरल वीनस कैनुलेशन (शरीर के परिधीय नसों में कैनुला का उपयोग करना) है। इंट्रावीनस (नसों के अंदर) प्रबंधन का मुख्य लक्ष्य ऊतकों को नुकसान पहुंचाए बिना, सुरक्षित और प्रभावी ढंग से उपचार प्रदान करना है। जब किसी मरीज का लंबे समय तक उपचार चलता है, तो ऐसे में इंट्रावीनस थेरेपी की विशेष जरूरत पड़ती है। शोध से पता चला है कि जिन मामलों में इंट्रावीनस कैनुला की जरूरत नहीं होती है, उनमें भी इसका प्रयोग किया जाता है, जबकि कुछ मामलों में इसे टाला जा सकता है। जनरल वार्डों में भर्ती 1,000 रोगियों पर हाल ही में एक शोध किया गया, इस दौरान इन सभी मरीजों के नमूने लिए गए। अध्ययन में पाया गया कि लगभग 33% रोगियों में इंट्रावीनस कैनुला का प्रयोग सामान्य से अधिक समय के लिए किया जा रहा है। ...

बिलनी ( गुहेरी ) का होम्योपैथिक मेडिसिन [ Bilni ( Stye )

 बिलनी ( गुहेरी ) का होम्योपैथिक मेडिसिन [ Bilni ( Stye ) Ka Homeopathic Medici बिलनी ( गुहेरी ) का होम्योपैथिक मेडिसिन [ Bilni ( Stye ) Ka Homeopathic Medicine ] ne ] बिलनी ( गुहेरी ) का होम्योपैथिक मेडिसिन  हम सभी की आँखों के ऊपर और नीचे पलकें होती है, इन पलकों में एक ग्रंथि होती है जिसे सिबेसियस ग्रंथि कहा जाता है, जिसका एक बहुत ही महत्वपूर्ण काम होता है। इस ग्रंथि का काम होता है सीबम नमक तेल को बनाये रखना पलकों पर। तेल की वजह से ही हम अपनी पलकें झपका पाते है। इस तेल की कमी से आँखों में सूखापन आ जाता है। यदि इसमें इन्फेक्शन हो जाये तो पलकों में फोड़े-फुंसी बन जाते है इसे ही बिलनी ( गुहेरी ) कहा जाता है। बिलनी आंख के अंदर भी हो सकती है और बाहर भी। यह समस्या बहुत ही आम है और आमतौर पर सभी को हो जाया करती है। यह बिलोनी एक से दो हफ्ते में खुद-ब-खुद ठीक हो जाती है लेकिन कभी-कभी यह ज्यादा दिन तक रह जाता है और कभी-कभी बहुत जल्दी-जल्दी दुबारा होने लगता है। बिलनी होने के कारण बिलनी स्टैफिलोकोकस नामक कीटाणु के कारण होता है। जब यह कीटाणु पलकों के सिबेसियस नामक ग्लैंड से सम्पर्क करती है...

आर्टेरियल ब्लड गैस टेस्ट (एबीजी) - Arterial Blood Gas (ABG) in Hindi

 आर्टेरियल ब्लड गैस टेस्ट (एबीजी) - Arterial Blood Gas (ABG) in Hindi आर्टेरियल ब्लड गैस टेस्ट (एबीजी) क्या है? एबीजी टेस्ट धमनियों के रक्त की अम्लता और उनमें मौजूद कार्बन डाइऑक्साइड व ऑक्सीजन के स्तर का पता लगाने के लिए किया जाता है। इसकी मदद से यह पता लगाया जाता है, कि फेफड़े कितने अच्छे से ऑक्सीजन को खून में पहुंचा पा रहे हैं और सीओ 2 को बाहर निकाल रहे हैं। फेफड़ों की जांच करके और खून में रक्त के स्तर की जांच करके मेटाबॉलिज्म संबंधी विकारों का पता लगाया जा सकता है। इसके अलावा इन परीक्षणों की मदद से गुर्दे और फेफड़ों के कार्य की जांच की जा सकती है।  आमतौर पर एबीजी टेस्ट निम्न को मापता है: पीएच पार्शियल प्रेशर ऑफ़ ऑक्सीजन (पीएओ2) रक्त में घुला हुआ।  पार्शियल प्रेशर ऑफ़ सीओ2 (पीएसीओ2) रक्त में मौजूद।  ऑक्सीजन कंटेंट (ओ 2 सीटी) या 100 मिलीलीटर रक्त में ऑक्सीजन की मात्रा। ऑक्सीजन सेचुरेशन (ओ 2 एसएटी) या ऑक्सीजन को ले जाने में प्रयुक्त हीमोग्लोबिन का प्रतिशत। लाल रक्त कोशिकाओं में मौजूद हीमोग्लोबिन रक्त में ऑक्सीजन ले जाता है।  बाईकार्बोनेट: अम्ल-क्षार के मेटाबॉलिक घ...