सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

एम्बुलेंस में सावधानी



 [2/8, 13:30] Dr.J.k Pandey: किसी भी मरीज जो की हॉस्पिटल में भर्ती रहता है उसके इलाज के दौरान तबियत ज्यादा बिगड़ने पर उसे हायर सेंटर में रेफर किया जाता है तथा सर्व सुविधा युक्त प्राइवेट एम्बुलेंस के द्वारा ले जाने की सलाह दी जाती है जिसमे मरीज के परिजन द्वारा अच्छी खासी रकम एम्बुलेंस संचालक द्वारा ली जाती है जिसमे मरीज के परिजन को ध्यान देने वाली बातें होती है जो की मरीज के सुरक्षित पहुंचने में बहुत ही जरूरी हैं ..

[2/8, 13:41] Dr.J.k Pandey: 1:  मरीज के परिजन द्वारा एम्बुलेंस संचालक से सुनिश्चित कर ले की एम्बुलेंस में पर्याप्त ऑक्सीजन की व्यवस्था है सभी लाइफ सेविंग दवाइयां किट में उपलब्ध हैं 2: एम्बुलेंस में लगे सभी मेडिकल इक्विपमेंट बराबर काम कर रहे है की नहीं 3: सबसे जरूरी यह होता है की एम्बुलेंस में जो टेक्निशयन साथ में जा रहा है वह योग्य है की नहीं क्योकि ज्यादातर नोन मेडिको यानि जो की

[2/8, 13:44] Dr.J.k Pandey: मेडिकल की ABCD की जानकारी नहीं रखता है उसको एम्बुलेंस संचालक द्वारा भेज दिया जाता है

[2/8, 13:46] Dr.J.k Pandey: मरीज परिजन को टेक्निशयन की क्वालिफिकेशन चेक करने का अधिकार होता है .

[2/8, 13:49] Dr.J.k Pandey: 4:यदि सफर के दौरान मरीज की मृत्यु हो जाती है तो लौटते का किराया नहीं  देना चाहिए क्योकि एम्बुलेंस संचालक द्वारा आने जाने दोनों बार का किराया ले लिया जाता है .

[2/8, 13:51] Dr.J.k Pandey: इन सावधानियों का ध्यान यदि मरीज के परिजन द्वारा दिया जाये तो असुविधाओं से बचा जा सकता है .

टिप्पणियाँ

total health ने कहा…
Best and useful information.thank you sir...
Unknown ने कहा…
Thanks for sharing such type of usefull information.
Thanks
Unknown ने कहा…
Very informative and awareness blog

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कैनुला क्या है?कैनुला कैसे लगाते हैं ? Cannulation in Hindi

 कैनुला कैसे लगाते हैं ? Cannulation in Hindi कैनुला क्या है? कैनुला एक पतली ट्यूब है, जिसे शरीर में नसों के जरिए इंजेक्ट किया जाता है, ताकि जरूरी तरल पदार्थ को शरीर से निकाला (नमूने के तौर पर) या डाला जा सके। इसे आमतौर पर इंट्रावीनस कैनुला (IV cannula) कहा जाता है। बता दें, इंट्रावीनस थेरेपी देने के लिए सबसे आम तरीका पेरिफेरल वीनस कैनुलेशन (शरीर के परिधीय नसों में कैनुला का उपयोग करना) है। इंट्रावीनस (नसों के अंदर) प्रबंधन का मुख्य लक्ष्य ऊतकों को नुकसान पहुंचाए बिना, सुरक्षित और प्रभावी ढंग से उपचार प्रदान करना है। जब किसी मरीज का लंबे समय तक उपचार चलता है, तो ऐसे में इंट्रावीनस थेरेपी की विशेष जरूरत पड़ती है। शोध से पता चला है कि जिन मामलों में इंट्रावीनस कैनुला की जरूरत नहीं होती है, उनमें भी इसका प्रयोग किया जाता है, जबकि कुछ मामलों में इसे टाला जा सकता है। जनरल वार्डों में भर्ती 1,000 रोगियों पर हाल ही में एक शोध किया गया, इस दौरान इन सभी मरीजों के नमूने लिए गए। अध्ययन में पाया गया कि लगभग 33% रोगियों में इंट्रावीनस कैनुला का प्रयोग सामान्य से अधिक समय के लिए किया जा रहा है। ...

बिलनी ( गुहेरी ) का होम्योपैथिक मेडिसिन [ Bilni ( Stye )

 बिलनी ( गुहेरी ) का होम्योपैथिक मेडिसिन [ Bilni ( Stye ) Ka Homeopathic Medici बिलनी ( गुहेरी ) का होम्योपैथिक मेडिसिन [ Bilni ( Stye ) Ka Homeopathic Medicine ] ne ] बिलनी ( गुहेरी ) का होम्योपैथिक मेडिसिन  हम सभी की आँखों के ऊपर और नीचे पलकें होती है, इन पलकों में एक ग्रंथि होती है जिसे सिबेसियस ग्रंथि कहा जाता है, जिसका एक बहुत ही महत्वपूर्ण काम होता है। इस ग्रंथि का काम होता है सीबम नमक तेल को बनाये रखना पलकों पर। तेल की वजह से ही हम अपनी पलकें झपका पाते है। इस तेल की कमी से आँखों में सूखापन आ जाता है। यदि इसमें इन्फेक्शन हो जाये तो पलकों में फोड़े-फुंसी बन जाते है इसे ही बिलनी ( गुहेरी ) कहा जाता है। बिलनी आंख के अंदर भी हो सकती है और बाहर भी। यह समस्या बहुत ही आम है और आमतौर पर सभी को हो जाया करती है। यह बिलोनी एक से दो हफ्ते में खुद-ब-खुद ठीक हो जाती है लेकिन कभी-कभी यह ज्यादा दिन तक रह जाता है और कभी-कभी बहुत जल्दी-जल्दी दुबारा होने लगता है। बिलनी होने के कारण बिलनी स्टैफिलोकोकस नामक कीटाणु के कारण होता है। जब यह कीटाणु पलकों के सिबेसियस नामक ग्लैंड से सम्पर्क करती है...

आर्टेरियल ब्लड गैस टेस्ट (एबीजी) - Arterial Blood Gas (ABG) in Hindi

 आर्टेरियल ब्लड गैस टेस्ट (एबीजी) - Arterial Blood Gas (ABG) in Hindi आर्टेरियल ब्लड गैस टेस्ट (एबीजी) क्या है? एबीजी टेस्ट धमनियों के रक्त की अम्लता और उनमें मौजूद कार्बन डाइऑक्साइड व ऑक्सीजन के स्तर का पता लगाने के लिए किया जाता है। इसकी मदद से यह पता लगाया जाता है, कि फेफड़े कितने अच्छे से ऑक्सीजन को खून में पहुंचा पा रहे हैं और सीओ 2 को बाहर निकाल रहे हैं। फेफड़ों की जांच करके और खून में रक्त के स्तर की जांच करके मेटाबॉलिज्म संबंधी विकारों का पता लगाया जा सकता है। इसके अलावा इन परीक्षणों की मदद से गुर्दे और फेफड़ों के कार्य की जांच की जा सकती है।  आमतौर पर एबीजी टेस्ट निम्न को मापता है: पीएच पार्शियल प्रेशर ऑफ़ ऑक्सीजन (पीएओ2) रक्त में घुला हुआ।  पार्शियल प्रेशर ऑफ़ सीओ2 (पीएसीओ2) रक्त में मौजूद।  ऑक्सीजन कंटेंट (ओ 2 सीटी) या 100 मिलीलीटर रक्त में ऑक्सीजन की मात्रा। ऑक्सीजन सेचुरेशन (ओ 2 एसएटी) या ऑक्सीजन को ले जाने में प्रयुक्त हीमोग्लोबिन का प्रतिशत। लाल रक्त कोशिकाओं में मौजूद हीमोग्लोबिन रक्त में ऑक्सीजन ले जाता है।  बाईकार्बोनेट: अम्ल-क्षार के मेटाबॉलिक घ...