सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

मस्से,WARTS AND HOMOEOPATHY

DR.J.K.PANDEY B.Sc.BHMS (WARTS) मस्से हमारे शरीर में स्वतः विकसित होने वाली सरचनाएं हैं. कई बार ये हमारे शरीर के कुछ विशिष्ट हिस्सों में हो जाता है जिससे बहुत विकट स्थिति उत्पन्न हो जाती है. इसलिए लोग ऐसे मस्सों से छुटकारा पाना चाहते हैं. मस्सा को चिकित्साविज्ञान के अनुसार एक प्रकार का चर्मरोग माना जाता है. यह प्रायः अलग-अलग आकार के हो सकते है. यह प्रायः हाथ या पैर पर होता है लेकिन इसके शरीर के अन्य भागों में भी होने की संभावना लगातार बनी ही रहती है. मस्सों के निकलने का मुख्य कारण मानव (ह्यूमन) पैपिलोमा वायरस (एचपीवी) होता है.


इस वायरस की 130 प्रकार देखे गये हैं और यह मानव शरीर को छुवाछूत के जरिए संक्रमित कर देते हैं. आम तौर से मस्सों के उपचार के लिये होम्योपैथिक दवा थूजा“ उपयोग एक चलन सा बन गया है. लेकिन आपको बता दें कि ‘थूजा’ हर एक मस्सों की दवा नहीं है. जब थूजा के इस्तेमाल से मस्सों में आराम नहीं मिलता तब लोगों को चिकित्सक की सहाता से अन्य दवाओं के इस्तेमाल पर गौर करना चाहिए. मस्सों के होम्योपैथिक इलाज की चर्चा करने से पहले मस्सों के निकलने के कारण और उनके प्रकारों पर भी नजर ड़ाल लेनी चाहिये.


आइए इस लेख के माध्यम से हम मस्से के होमियोपैथिक इलाज पर एक नजर डालें.


मस्से के प्रकार - Masse Ke Prakar

सामान्य मस्सा या वररुका वुलगरिस: - एक उठा हुआ मस्सा जो रूखे सतह जैसा होता है एवं हाथों पर यह सामान्य रूप से पाया जाता है. लेकिन शरीर पर यह कहीं भी विकसित हो सकता हैं. कभी कभी इसे पामर मस्सा या जूनियर मस्सा के नाम से जाना जाता है.

फ्लैट मस्सा या वररुका प्लाना: - एक छोटी, चिकना चपटा मस्सा जो चमड़े के रंग का होता है एवं बड़ी संख्या में भी हो सकता है. सामान्यता यह चेहरे, गर्दन, हाथ, कलाई और घुटनों पर सबसे ज्यादा पाया जाता है.

फिलिफॉर्म या प्रांगुलित मस्सा: - यह एक धागे या अंगुली की तरह होता है और विशेष रूप से पलकों और होठों के पास पाया जाता है.

जननांग मस्सा या वररुका अकुमिंटा: - एक प्रकार का मस्सा जो जननांग पर अमूमन पाया जाता है.

मोज़ेक मस्सा: - यह मस्सा सामान्यतः हाथ या पैर के तलवों पर होता है. यह समूह में होते हैं और अपनी जगह से सख्ती से चिपके रहते है.

परिङ्गुअल मस्सा: - एक फूलगोभी की तरह का मस्सा, सामान्यता नाखून के आसपास होता है.

प्लांटर मस्सा: - पैरों के तलवॊ या उँगलियों में यह मस्सा पाया जाता है. यह गोख्ररू से मिलता जुलता है. लेकिन त्वचा की संरचनाओं के करीब अवलोकन से इसको विभेदित किया जा सकता है. त्वचा पर दिखने वाली स्ट्रापिस प्लान्टर वार्ट के आस पास पायी जाती है. अगर यह प्लान्टर वार्ट नही है तो यह स्ट्रीपस त्वचा की ऊपरी परत में जारी होती हैं. दूसरा प्लान्टर मस्सा में सीधे दबाब के बजाय दोनों तरफ़ से दबाने पर पीड़ा होती है जो कार्न के विपरीत होता है जहाँ सीधे द्बाब के कारण ही पीड़ा होती है.

मस्से का होमियोपैथिक उपचार - Masse Ka Homeopathic Ilaj

शरीर के विभिन्न में मस्सा होने पर दवाओं का उपयोग प्राय: अलग-अलग पाया जाता है.


मुँह में मस्सा: caust, thuja, acid nitric

भौं में: caust

आँख की पलकॊ मॆ: Acid Nitric

आँख में: sulphur

नाक मॆं: thuja, caust

मुँह के कोने में: condurango

दाढी में: lyco

जीभ मॆ: aurum mur

गर्दन में: acid nitric

वक्षमध्योस्थि मॆ: acid nitric

बाँह मॆं: calc, caust, acid nitric, sepia, sulphur

हाथ में: calc, lac can, lyco, acid nit, rhus tox, thuja,, sulphur

तलहत्थी में: nat mur, anacardium

अंगुली में: berb, calc, caust, lac can, nat mur, acid nit, sulphur, thuja, sepia

अंगूठे में: lach

लिंग के चर्म में, लिंग के मुख पर (छूने पर ही रक्त स्त्राव): cinnabaris

लिंग मुख में: acid nit, acid phos, thuja

इसके अतिरिक्त मस्से किस प्रकार के हैं, यह भी महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं जैसे:


पुराना मस्सा: caust, nat mur, sulphur

रक्तस्त्रावी मस्से: cinnabaris, acid nit, sepia, silicea, staphys,sulphur

जखम भरे: ars, calc, caust, hep sulph, lyco, nat mur, acid nit, phos, thuja

दर्द भरे: caust, hepar sulph, lyco, ac nit, petro,phos, sepia, sulphur

मुख चौड़ा: lachesis

कड़ा: ant crud, calc, caust, acid flour,;achesis, rann bulb, silicea, sulphur

चपटे मस्से: dulcamara

सींग की तरह: ant crud, ac nit, sepia

छोटे मस्से: calcarea, ferrum, hepar, lachesis, acid nitric, rhus, sarasa, sulphur, thuja

प्रदाहित: amm carb, caust, ac nit

मस्सों में प्रयोग होने वाली होम्योपैथिक दवायें - Masse ko Hatane Ke Homeopathic Dawa

calcarea carb: चेहरे पर, गर्दन और शरीर के ऊपरी अंश में मस्से. यह दवा glandular और scrofulous धातु के रोगियों पर विशेष काम करती है.

causticum: पुराना मस्सा, नाक, भौं, मुँह, नाक के किनारे और अंगूठे का मस्सा. ठोस और उसका आकार छॊटा, चपटा, या नोकदार होता है. इसके विपरीत थूजा मा मसा फ़टा-फटा सा होता है.

Lyco: फ़टा-फटा मस्सा.

Natrum Mur: पुराना, मस्सा, कट जाने का दर्द, हाथ, अंगूठे मॆ अनगिनत मस्से. यह एनेमिक, कमजोर रोग ग्रस्त स्त्रियॊं में विशॆष काम करती है.

Natrum sulph: गाँठ नुमा मस्से, मलद्वार में, पॆट और उरू के बीच मस्से की तरह उद्भेद.

Nitric Acid: मस्से तर म भीगे-भीगे, फ़ूलगोभी की तर्ह, बद्बूदार, खूनी.

मस्से के उपचार के लिये दवा का चुनाव होम्योपैथिक चिकित्सक के विवेक और कौशल पर निर्भर करता है. इसमें कोई शक नहीं कि बहुधा एक सही सिमिलिमम तीर की तरह काम करता है.





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कैनुला क्या है?कैनुला कैसे लगाते हैं ? Cannulation in Hindi

 कैनुला कैसे लगाते हैं ? Cannulation in Hindi कैनुला क्या है? कैनुला एक पतली ट्यूब है, जिसे शरीर में नसों के जरिए इंजेक्ट किया जाता है, ताकि जरूरी तरल पदार्थ को शरीर से निकाला (नमूने के तौर पर) या डाला जा सके। इसे आमतौर पर इंट्रावीनस कैनुला (IV cannula) कहा जाता है। बता दें, इंट्रावीनस थेरेपी देने के लिए सबसे आम तरीका पेरिफेरल वीनस कैनुलेशन (शरीर के परिधीय नसों में कैनुला का उपयोग करना) है। इंट्रावीनस (नसों के अंदर) प्रबंधन का मुख्य लक्ष्य ऊतकों को नुकसान पहुंचाए बिना, सुरक्षित और प्रभावी ढंग से उपचार प्रदान करना है। जब किसी मरीज का लंबे समय तक उपचार चलता है, तो ऐसे में इंट्रावीनस थेरेपी की विशेष जरूरत पड़ती है। शोध से पता चला है कि जिन मामलों में इंट्रावीनस कैनुला की जरूरत नहीं होती है, उनमें भी इसका प्रयोग किया जाता है, जबकि कुछ मामलों में इसे टाला जा सकता है। जनरल वार्डों में भर्ती 1,000 रोगियों पर हाल ही में एक शोध किया गया, इस दौरान इन सभी मरीजों के नमूने लिए गए। अध्ययन में पाया गया कि लगभग 33% रोगियों में इंट्रावीनस कैनुला का प्रयोग सामान्य से अधिक समय के लिए किया जा रहा है। ...

बिलनी ( गुहेरी ) का होम्योपैथिक मेडिसिन [ Bilni ( Stye )

 बिलनी ( गुहेरी ) का होम्योपैथिक मेडिसिन [ Bilni ( Stye ) Ka Homeopathic Medici बिलनी ( गुहेरी ) का होम्योपैथिक मेडिसिन [ Bilni ( Stye ) Ka Homeopathic Medicine ] ne ] बिलनी ( गुहेरी ) का होम्योपैथिक मेडिसिन  हम सभी की आँखों के ऊपर और नीचे पलकें होती है, इन पलकों में एक ग्रंथि होती है जिसे सिबेसियस ग्रंथि कहा जाता है, जिसका एक बहुत ही महत्वपूर्ण काम होता है। इस ग्रंथि का काम होता है सीबम नमक तेल को बनाये रखना पलकों पर। तेल की वजह से ही हम अपनी पलकें झपका पाते है। इस तेल की कमी से आँखों में सूखापन आ जाता है। यदि इसमें इन्फेक्शन हो जाये तो पलकों में फोड़े-फुंसी बन जाते है इसे ही बिलनी ( गुहेरी ) कहा जाता है। बिलनी आंख के अंदर भी हो सकती है और बाहर भी। यह समस्या बहुत ही आम है और आमतौर पर सभी को हो जाया करती है। यह बिलोनी एक से दो हफ्ते में खुद-ब-खुद ठीक हो जाती है लेकिन कभी-कभी यह ज्यादा दिन तक रह जाता है और कभी-कभी बहुत जल्दी-जल्दी दुबारा होने लगता है। बिलनी होने के कारण बिलनी स्टैफिलोकोकस नामक कीटाणु के कारण होता है। जब यह कीटाणु पलकों के सिबेसियस नामक ग्लैंड से सम्पर्क करती है...

KIDNEY STRUCTURE,FUNCTION

 KIDNEY STRUCTURE AND FUNCTION किडनी की संरचना किडनी (गुर्दा )मानव शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है। किडनी की खराबी, किसी गंभीर बीमारी या मौत का कारण भी बन सकता है। इसकी तुलना सुपर कंप्यूटर के साथ करना उचित है क्योंकि किडनी की रचना बड़ी अटपटी है और उसके कार्य अत्यंत जटिल हैं उनके दो प्रमुख कार्य हैं - हानिकारक अपशिष्ट उत्पादों और विषैले कचरे को शरीर से बाहर निकालना और शरीर में पानी, तरल पदार्थ, खनिजों (इलेक्ट्रोलाइट्स के रूप में सोडियम, पोटेशियम आदि) नियमन करना है। किडनी की संरचना किडनी शरीर का खून साफ कर पेशाब बनाती है। शरीर से पेशाब निकालने का कायॅ मूत्रवाहिनी (Ureter), मूत्राशय (Urinary Bladder) और मूत्रनलिका (Urethra) द्वारा होता है। स्त्री और पुरुष दोनों के शरीर में सामान्यत: दो किडनी होती है। किडनी पेट के अंदर, पीछे के हिस्से में, रीढ़ की हड्डी के दोनों तरफ (पीठ के भाग में), छाती की पसलियों के सुरक्षित तरीके से स्थित होती है । किडनी, पेट के भीतरी भाग में स्थित होती हैं जिससे वे सामान्यतः बाहर से स्पर्श करने पर महसूस नहीं होती। किडनी, राजमा के आकर के एक जोड़ी अंग हैं। वयस्कों में एक...